रांची के मिनी कश्मीर में है नागों का वास, जानें खूबसूरत मराशिलि पहाड़ का रहस्य

शिखा श्रेया/रांची. वैसे तो भारत में कई पहाड़ मौजूद है जहां लोग सुकून और चैन का पल बिताने आते हैं. लेकिन आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में स्थित एक ऐसे पहाड़ के बारे में बताने वाले हैं जो युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. युवाओं के अलावा यहां महिलाओं व घूमने वाले पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मराशिलि पहाड़ की.

मराशिलि पहाड़ रांची के नामकुम में स्थित है यह आपको टाटा रांची जाने वाले मार्ग में मिलेगा. पहाड़ की खूबसूरती ही देखने लायक है.यह सिर्फ एक सिंगल पहाड़ है जो लगभग 244 वर्ग में फैला हुआ है.इस पहाड़ में ऐसे कई चीज मौजूद है जिससे यह पहाड़ चमत्कारी भी कहा जाता है.इस पहाड़ को देखने के लिए रांची ही नहीं बल्कि नेपाल, यूपी और बिहार से भी लोग आते हैं.

क्या खास है इस पहाड़ में
दरअसल, इस पहाड़ में आपको सबसे पहले तो खूबसूरत और मंत्रमुग्ध करने वाला वातावरण मिलेगा, बिल्कुल शांत.इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. खूबसूरत वादी और मनोरम दृश्य लोगों का मन मोहने के लिए काफी है. साथ ही यहां पर आपको भोलेनाथ का स्वयंभू शिवलिंग भी मिलेगा.इसलिए इस पहाड़ को शिव धाम भी कहा जाता है.शिव धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रुद्रेश्वर राय ने बताया यह स्वशंभू खुद अपने आप पहाड़ से निकला है. इसे निकलते हुए किसी ने नहीं देखा इसीलिए इस चमत्कारी मंदिर भी कहते हैं.

सभी की मनोकामना होती है पूरी
रुद्रेश्वर बताते हैं यह मंदिर अपने आप में चमत्कारी है.क्योंकि यहां पर कोई भी मन्नत खाली नहीं जाता.लोग सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगते वह पूरी जरूर होती है.महिलाएं बच्चे, बूढ़े, युवा व हर वर्ग के लोग यहां आकर कोई अपनी नौकरी के लिए, कोई संतान सुख के लिए , किसी की शादी नहीं हो रही है या फिर किसी की बीमारी ठीक नहीं हो रही है ऐसी चीजों को लेकर लोग मन्नत मांगते हैं वह मन्नत जरूर पूरी होती है.

तालाब में हैं नागों का वास 
मनोरम दृश्य और शिव भगवान के मन्दिर के अलावा यहां पर आपको नागो वाला तालाब ही मिलेगा. रुद्रेश्वर बताते हैं यहां पर पहाड़ के ऊपर एक तालाब मौजूद है. इस तालाब में कई नाग रहते हैं. लेकिन आज तक कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. कहा जाता है कि यहां शिव भगवान का वास है इसीलिए नाग भी रहते हैं.इस तालाब की भी खूबसूरती देखते बनती है.इसके अलावा यहां हनुमान जी का मंदिर भी है.कहा जाता है, कोई भी गलत गतिविधि इस पहाड़ में नहीं हो सकता अन्यथा हनुमान जी उसे अच्छे से सबक सिखाते हैं.

रील बनाने के लिए युवाओं की भीड़
इसके अलावा युवा इस पहाड़ में कार और बाइक भी चलाते हुए नजर आते हैं.इस पहाड़ में आप आसानी से कार और बाइक लेकर ऊपर जा सकते हैं.जो अपने आप में एक एडवेंचर का एहसास दिलाता है.यहां पर काफी सुंदर सेल्फी पॉइंट्स है जहां फोटो खींचने के लिए या रील बनाने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती है.इसके अलावा यहां से सनसेट और सनराइज बेहद खूबसूरत दिखता है जिससे देखने के लिए लोग कई बार घंटों इंतजार भी करते हैं.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *