शिखा श्रेया/रांची. अगर आप तीज व दुर्गा पूजा के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं, वो भी एक्सक्लूसिव डिजाइनर ड्रेस या एक्सक्लूसिव डिजाइनर जूलरी तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि फैशन पॉइंट एक बार फिर से झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में एग्जीबिशन का आयोजन कर रहा है. जिसमें खास कर तीज व दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट कलेक्शन उतारे जाएंगे.
फैशन पॉइंट की संचालिका रीना अग्रवाल ने न्यूज़ 18 लोकेल को बताया कि यह एग्जिबिशन खास कर तीज व दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है. यह एग्जीबिशन 12 व 13 सितंबर को रांची के होटल रेडिसन ब्लू में लगाया जाएगा. इस बार एग्जिबिशन में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. खास कर इस बार हर वर्ग के लिए वेस्टर्न वियर ड्रेस उतारे गए हैं.
महानगरों से आयेंगे डिजाइनर
रीना अग्रवाल ने बताया कि इस बार महानगरों से एक से बढ़ कर एक फैशन डिजाइनर आने वाले हैं. जैसे दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, लखनऊ, कानपुर, बनारस के कलेक्शन, बेंगलूरू के डिजाइनर साड़ी ड्रेस गाउन, को आरड सेट, फैशन सेंस और पाकिस्तान शरारा गरारा का कलेक्शन इस बार खास होने वाला है. इसके अलावा, घर सजाने से लेकर इंडियन वेस्टर्न वेयर व होम डेकोर के भी सारे वैरायटी उपलब्ध होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार फैशन एग्जीबिशन थोड़ा अलग होने वाला है. क्योंकि इस बार एग्जीबिशन के अलावा कई सारे फन एक्टिविटीज भी होंगे. जैसे यहां पर आने वाली महिलाओं को जुंबा व डांडिया वर्कशॉप में भी भाग लेने का मौका मिलेगा. जुंबा व डांडिया कॉम्पीटिशन भी कराया जाएगा और इसके विनर को इनाम दिया जाएगा.
एग्जीबिशन में हर दिन लकी ड्रॉ होगा
एग्जीबिशन के अलावा हर दिन लकी ड्रॉ का भी लोग आनंद उठा पाएंगे. लकी ड्रॉ के माध्यम से शानदार प्राइज जीतने का मौका मिलेगा. जीतने वाले को चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. इसके अलावा, हैंडमेड जूलरी, लग्जरी होम डेकोर, इंडो वेस्टर्न व एथेनिक वियर के कई सारे रेंज उपलब्ध होंगे. इसमें लोगों को अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा.
तो अगर आप ही इस एग्जीबिशन में आना चाहते हैं. तीज या दुर्गा पूजा के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं या फिर एग्जीबिशन में जुंबा व डांडिया कंपटीशन में भाग लेने की सोच रहे तो 77799-84444 नंबर पर संपर्क कर इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. इस कॉम्पीटिशन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. आप इस नंबर पर कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
.
Tags: Durga Puja festival, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 08:02 IST