रांची की एक शाम जिंदगी के नाम कर लीजिए, क्योंकि ये खूबसूरती और सुकून हर कहीं नहीं मिलेगा?

शिखा श्रेया/रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और रांची के भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच में शहर से दूर सुकून के कुछ फल बिताना चाहते हैं.वह भी खूबसूरत और शांत वातावरण के बीच. तो आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले जो रांची से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस गांव की खूबसूरती देखकर आपकी सारी थकान व परेशानी छूमंतर हो जाएगी.

दरअसल, रांची से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बुढीबेरा गांव.यह गांव घने जंगलों के बीच स्थित है और खूबसूरत पहाड़ की वादियां यहां के दृश्य को और भी मनोरम बनाती है. यहां अक्सर रांची से लोग सुकून के पल बिताने आते हैं.पतली सड़क और सड़क के दोनों तरफ लंबे-लंबे साल के पेड़. लोगों के बीच रोमांच पैदा करती है.लोग यहां बाइक या फिर स्कूटी से अधिक आना पसंद करते हैं.

गांव के बीचो-बीच बहती है खूबसूरत नदी
जंगल और पहाड़ तो इस गांव की खूबसूरती बढ़ाती ही है इस गांव में खूबसूरती का चार चांद लगाने का काम करती है गांव के बीच-बीच से बहती कल कल राडू नदी का ठंडा पानी. गांव के निवासी शिवशंकर बताते हैं इस गांव की खूबसूरती को देखने व आसपास के शहरी लोग यहां सुकून के पल बिताने आते हैं.सिर्फ रांची के ही नहीं बल्कि धनबाद, बोकारो, गोड्डा, चाईबासा व कोलकाता से भी लोग यहां आते हैं.उन्होंने आगे बताया यह नदी इस गांव की शान है.इस नदी में लोग नहाते भी है और उसकी खूबसूरती निहारते भी है.कई सैलानी तो नदी के किनारे बैठकर ध्यान और योगा भी करते हैं.यहां से सुबह उगता हुआ सूर्य और शाम के वक्त डूबता हुआ सूर्य का दृश्य काफी मनोरम व दिल को छू लेने वाला होता है.

पहाड़ों से घिरा है गांव
यह गांव पहाड़ों से घिरा हुआ है और यहां पर आपको बिल्कुल प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी.यहां के जंगलों में आप घूम सकते हैं.हालांकि अकेले घूमने से बचे.इसके अलावा घने जंगलों में आपको घूमते-घूमते शायद एक दो झरना भी दिख जाए.राडू नदी के आप-पास लोग रीवर ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं.हालांकि, इस नदी के पास किसी भी तरह का कोई भी टूरिस्ट प्लेस या फिर सौंदर्यकरण का काम नहीं हुआ है.इसलिए जब आप इस नदी के किनारे जाएंगे तो आपको लगेगा मानो कि आपने ही इस नदी को अभी खोज निकाला है.

गांव के बीचो-बीच रिजॉर्ट भी मौजूद
अगर आप इस गांव में आते हैं तो यहां पर रहने का भी अच्छा प्रबंध है.दरअसल, इस गांव में एक खूबसूरत रिजॉर्ट भी है जिसका नाम है माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट.रिज़ॉर्ट में आप रात भर स्टै कर सकते हैं.इस रिज़ॉर्ट के स्टाफ आपको रिवर ट्रैकिंग से जुड़े सामान भी उपलब्ध करा देंगे और साथ में रिवर ट्रैकिंग के लिए भी चल सकते हैं और जंगल के रास्ते से रूबरू कराते हैं.आप इस रिज़ॉर्ट में अपने मन मुताबिक खाना ऑर्डर करके बनवा सकते हैं और नदी किनारे बैठकर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. इस रिज़ॉर्ट में रहने के लिए आप इस नंबर पर 9113187134 कॉल कर एडवांस बुकिंग करा सकते हैं.

फॉरेस्ट गेस्ट हाउस भी उपलब्ध
अगर आप घने जंगलों के बीच में रहना चाहते हैं व जानवरों के आवाज भी सुनना चाहते हैं तो आप फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं.फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रहने के लिए आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से पहले परमिशन लेनी पड़ेगी.क्योंकि यह जंगलों के बीचों बीच है.इसीलिए यह आपके लिए बहुत ही एडवेंचरस अनुभव हो सकता है.तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद अगर आपने भी बुढीबेरा गांव जाने का फैसला कर लिया है तो आपको आना होगा रांची के टाटी सिल्वे चौक से कोलकाता जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ना होगा और बस 500 कदम चलते ही आपकी लेफ्ट साइड एक पतली सी सड़क अंदर जाते दिखेगी. इस सड़क से सीधे 2 किलोमीटर अंदर जाना होगा और आप पहुंच जाएंगे बुढीबेरा गांव.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *