गुलशन कश्यप/जमुई. चोरी करना अपने आप में काफी शातिर काम है और कई ऐसे महारत प्राप्त चोर हैं जो लोगों के घरों में घुसकर लाखों रुपए का सामान उड़ा ले जाते हैं. जिसके बाद पुलिस भी उन्हें नहीं पकड़ पाती. परंतु जमुई जिला में एक चोर की किस्मत इतनी खराब थी कि वह जिस वक्त चोरी करने के लिए घर में घुसा उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी उसने नहीं की होगी.
इस दौरान चोर ने बाकायदा पूरी मेहनत की. घर की रेकी करने के बाद दीवार फांदकर पहले घर के छत में रस्सी लटकाई. रस्सी के सहारे घर में घुसा और चोरी की कोशिश कर रहा था. लेकिन, उसकी किस्मत खराब निकल गई जिस वक्त वह चोरी करने घर में घुसा तो लोग जाग रहे थे. जैसे हीं घरवालों की नजर पड़ी तो उसे रंगे हाथ पकड़ा लिया.
बेटे की सूझबूझ से पकड़ा गया चोर
यह पूरा मामला जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा इलाके का है. जहां संजीव सिंह नामक शख्स के घर में विगत शनिवार की देर रात तीन चोर घुस गए. रात करीब 12:30 बजे के आस-पास चोर घर के पीछे के हिस्से की तरफ बने चाहरदीवारी के सहारे छत पर चढ़े और छत के रास्ते घर में घुस गए. इस दौरान चोरों ने घर में रखी साइकिल को चुरा लिया और उसे रस्सी से बांधकर निकाल लिया. इसके बाद दूसरी साइकिल चुराने का भी प्रयास कर रहे थे. लेकिन इसी बीच संजीव सिंह का बेटा जगा हुआ था. उसने बाहर आवाज सुनी और फोन कर दूसरे कमरे में सो रहे अपने पिता को इसकी सूचना दी. जिसके बाद संजीव सिंह सहित अन्य लोग बाहर निकले और एक चोर को पकड़ लिया. हालांकि, दो चोर वहां से भाग निकलने में भी कामयाब रहे.
अलग-अलग कहानी बताता रहा चोर
संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने चोर को पड़कर रस्सी के सहारे बांध दिया और पूछताछ करने लगे. इस दौरान चोर पूरी रात उन्हें अलग-अलग कहानी बताता रहा. पहले उसने बताया कि वह जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के औरैया का रहने वाला है और उसका नाम सुधीर कुमार है. लेकिन थोड़ी देर बाद उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है. इसके बाद उसने अपना घर पूर्णिया बताया. इस दौरान उसने 20 से भी अधिक अलग-अलग नाम और अपनी पहचान बताया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सुबह पुलिस की टीम उसे पकड़ कर अपने साथ थाना ले आई. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह पुलिस के सामने भी अजीब तरह ही हरकतें कर रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 15:12 IST