रसीद कटाना हो या दाखिल खारिज, राजस्व विभाग के फर्जी दफ्तर में होता था सारा काम

हाइलाइट्स

राजस्व विभाग के समानांतर चलने वाले कार्यालय में एसडीओ की छापेमारी
छापेमारी के दौरान कई सरकारी दस्तावेज बरामद एक गिरफ्तार
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने भी पूर्व प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी से की थी शिकायत

जमुई. बिहार के जमुई शहर में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल जमुई में एक निजी भवन में चल रहे समानांतर राजस्व कार्यालय का उदभेदन हुआ है, जहां छापेमारी में कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. साथ ही मौके से कार्यालय चला रहे के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने निजी कार्यालय से सरकारी काम के निपटारे की सूचना मिलने पर यहां छापेमारी की, जहां से चौंकाने वाले कई सरकारी कागजात बरामद किए गए हैं.

एसडीओ की टीम ने मौके से अशोक यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो निजी तौर पर राजस्व विभाग का कार्यालय चला रहा था. बताया जा रहा है कि सदर अंचल कार्यालय के कई राजस्व कर्मचारी इसी भवन के कमरे से अपने सरकारी कामों का निपटारा करते थे जहां अशोक यादव नाम का शख्स उनका मुख्य निजी सहयोगी हुआ करता था.

मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 महीने से राजस्व कर्मचारी इसी जगह से अपने सारे सरकारी कार्यों का निपटारा करते आ रहे हैं. जमीन का दाखिल खारिज का रसीद काटने से लेकर जमीन मापी का काम भी यही से हुआ करता था. आशंका जताया जा रहा है कि निजी तौर पर चलने वाला राजस्व विभाग के संचालन में जमुई सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी की भी मिलीभगत है. बताया जा रहा है कि जदयू के सदर प्रखंड के अध्यक्ष ने बीते दिनों जमुई दौरे पर आए पूर्व प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी से इस बात की शिकायत की थी. जिसके बाद एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई किया है.

जानकारी के अनुसार जमुई सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के समानांतर यह निजी कार्यालय चल रहा था, जहां कई संदेहास्पद कागजात बरामद हुए हैं. छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ ने बताया कि निजी भवन के कमरे से सरकारी राजस्व विभाग से जुड़े कागजात को बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है जो भी लोग दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Tags: Bihar News, Jamui news, Revenue Department

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *