रक्षाबंधन पर बहन को देना है यूनिक गिफ्ट तो यहां से करें खरीददारी, मिलेगी 15%

शशिकांत ओझा/ पलामू. पलामू जिले में गिफ्ट गैलरी के नाम से फेमस इस दुकान में 1000 से अभी अधिक गिफ्ट आइटम मौजूद है. डाल्टनगंज शहर के पंचमुहान चौक स्थित मोती मिस्ठान भंडार के ठीक ऊपर गिफ्ट गैलरी दुकान है. इस दुकान में 50 रुपए से लेकर 6000 तक के गिफ्ट मौजूद है. रक्षा बंधन के मौके पर खास सेलिब्रेशन हैंपर बनाया गया है. जिसे आप अपनी बहन को दे सकते है.

इस हैंपर में कैडबरी सेलिब्रेशन, काफी मग, टैडी, वॉच, प्रीमियम बॉक्स के मिलाकर बनाया जा रहा है.इसके अलावा आप अपने हिसाब से गिफ्ट आइटम हैंपर में मिलवा सकते है. यह गिफ्ट हैंपर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक बनाकर दिया जा रहा है. जिसमे तरह तरह के गिफ्ट आइटम मौजूद है. इस दुकान में महिलाओं के लिए लेडिस बैग भी मौजूद है. हैंड बैग से लेकर साइड बाग 120 रुपए से 1500 रुपए तक मौजूद है.वहीं पोली रेजिन की बनी मूर्तियां 130 से 3000 तक है. जो की 15 सेंटीमीटर से 60 सेंटीमीटर तक है.

गिफ्ट की ढेर सारी वैरायटी है उपलब्ध है
जिसमे राधा कृष्ण, गौतम बुध, आदि योगी, गणेशा, लाफिंग बुद्धा, और अन्य मूर्तियां मौजूद है. वहीं टैडी बियर 100 रुपए से 2000 तक का उपलब्ध है. वहीं,कॉफी मग 100 से 700 रुपए तक है. जिसमें सबसे खास इंडक्शन मग है जो की 700 रुपए का है. वहीं 15 सेंटीमीटर से 3.5 सेंटीमीटर तक फोटो फ्रेम 150 रुपए से 1000 रुपए तक है.वहीं सबसे महंगा गिफ्ट आइटम फाउंटन है जोकि 6000 रुपए है. इसकी हाइट 4 फिट है.

कई तरह के गिफ्ट आइटम है मौजूद
दुकान संचालक आयुष कुमार ने बताया की गिफ्ट गैलरी की शुरुआत 8 जुलाई 2022 को हुई. जहां सभी तरह के गिफ्ट आइटम मौजूद है. बच्चो के लिए सभी तरह के खिलौने 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है. इसके शुरुआत करने का उद्देश्य यही था कि पलामू में केवल गिफ्ट के लिए कोई दुकान नहीं था. तो हमने सोचा की क्यों न एक दुकान खोला जाए जहां सिर्फ गिफ्ट आइटम मौजूद हो. इसके बाद इसकी शुरुआत हुई. और शहर के अधिकांस लोग यहां से गिफ्ट लेने आते है. वहीं रक्षा बंधन पर खास 15% का छूट भी दिया जा रहा है. इसके साथ साथ शहर के किसी भी कोने में गिफ्ट की होम डिलीवरी भी फ्री होती है.

Tags: Local18, Palamu news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *