पीड़ित महिला और मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मायके से रक्षाबंधन का पर्व मनाकर घर लौट रही पूर्व फौजी की पत्नी को बाइक सवार टप्पेबाजों ने ठगी का शिकार बनाया। टप्पेबाजों ने महिला के पुत्र पर आने वाले संकटों को दूर करने के लिए पूजा कराने के नाम पर उसके आभूषण एवं नकदी ले लिए। इसके बाद बाइक सवार टप्पेबाज फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से जानकारी ली है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।