रक्षाबंधन पर ठगी: आपके बेटे पर संकट है…, बातों में फंसाई पूर्व फौजी की पत्नी; ले उड़े सोने-चांदी के आभूषण

fraud on rakshabandhan former soldier wife ex-soldier's wife trapped in talks; took away gold jewelery

पीड़ित महिला और मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मायके से रक्षाबंधन का पर्व मनाकर घर लौट रही पूर्व फौजी की पत्नी को बाइक सवार टप्पेबाजों ने ठगी का शिकार बनाया। टप्पेबाजों ने महिला के पुत्र पर आने वाले संकटों को दूर करने के लिए पूजा कराने के नाम पर उसके आभूषण एवं नकदी ले लिए। इसके बाद बाइक सवार टप्पेबाज फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से जानकारी ली है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *