खास बातें
- ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप
- YRKKH में लीप के बाद अक्षरा अभिमन्यु की खत्म होगी कहानी
- YRKKH को अलविदा कहेंगे हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़
नई दिल्ली:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. साल 2009 में शुरु हुए इस शो में कई लीप देखने को मिला. जहां दो पीढ़ियों का अंत भी हो चुका है, जिसमें अक्षरा-नैतिक और कार्तिक-नायरा की जोड़ी भी शामिल है. लेकिन अब इस शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी, जिन्हें फैन #Abhira के नाम से जानते हैं. वह भी खत्म होने की खबरें जोरों पर है क्योंकि शो में 20 साल का लंबा लीप लेने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें
20 साल के लीप और अक्षरा अभिमन्यु के किरदार में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो के अलविदा कहने की खबरें पर प्रौड्यूसर राजन शाही का रिएक्शन सामने आया है. टेलीचक्कर के मुताबिक, मेकर्स राजन शाही ने कहा, प्रणाली और हर्षद और कोई भी एक्टर शो छोड़कर नहीं जा रहा है. हालांकि उन्होंने लीप पर कोई कमेंट नहीं किया है.
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में अभिनव की मौत के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की दोस्ती और नोकझोंक फैंस को देखने को मिल रही है. वहीं अभीर भी अभिमन्यु को माफ करता हुआ नजर आ रहा है. जबकि अभिनव की बहन मुस्कान की जान बचाने पर एक बार फिर अभिमन्यु उसका दिल जीतता हुआ नजर आ सकता है.
बता दें, अभिनव के किरदार में जय सोनी के शो छोड़ने के कारण फैंस की नाराजगी देखने को मिली थी. हालांकि #Abhira फैंस काफी खुश हुए थे क्योंकि उन्हें एक बार फिर अभिमन्यु और अक्षरा साथ देखने को मिलने रहे हैं.