जयपुर: करीब तीन महीने बाद राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कई रिटायर्ड अफसर सफेद कुर्ते पायजामे में नजर आएंगे। 30 से 35 सालों तक सूट बूट में रहे ये अफसर अब नेताजी बन गए हैं। लिहाजा सूट बूट के स्थान पर सफेद कुर्ता पायजामा सिलवा लिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां आने वाले दिनों में अपने प्रत्याशी घोषित करेंगी। इन दिनों प्रत्याशियों के नामों पर चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच कई रिटायर्ड अफसरों ने बीजेपी और कांग्रेस से टिकट मांगते हुए दावेदारी पेश की है। दावेदारों में कई अफसर ऐसे भी हैं जो करप्शन के मामले में जेल जा चुके हैं। आइये जानते हैं इन सेवानिवृत्त अफसरों के बारे में…
Source link