अभिलाष मिश्रा/इंदौर: गणेश चतुर्थी का त्यौहार नजदीक आ गया है और इंदौर के बाजार गणपति बाप्पा की मूर्तियों से गुलजार हो गए हैं. इंदौर के बाजार में गणपति बप्पा की सुंदर-सुंदर मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. घर हो या फिर पंडाल हर जगह गणपति बप्पा की मूर्तियां विराजमान की जाती हैं.
30 रुपए से लेकर हजारों की मूर्तियां बाजार में मौजूद
इंदौर के मार्केट में गणपति बप्पा की 30 रुपए की मूर्ति से लेकर हज़ारों रुपये की मूर्तियां भी बाजार में उपलब्ध हैं. यहां बप्पा की 3 फुट की छोटी मूर्ति से लेकर बड़ी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. अधिकांश लोग अपने घरों में विराजित करने के लिए गणपति की छोटी मूर्तियां और पंडालों में विराजित करने के लिए गणपति की बड़ी मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं. गणपति की बाई सूड़ और दाई सूड़ दोनों प्रकार की मूर्तियां ही खरीदी के लिए उपलब्ध हैं. यही कारण है की बड़ी संख्या में लोग भी इन मूर्तियों की खरीदी के लिए इन दुकानों में पहुंच रहे हैं.
आकर्षण का केंद्र बनी बप्पा की मूर्तियां
भगवान गणपति की एक से एक बढ़कर डिजाइनर और आकर्षक मूर्तियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. मूर्ति व्यापारी जया ने बताया की हम दुकानों में केवल गणपति बप्पा की मूर्तियां ही बेच रहे हैं. हमारे पास घरों में विराजित करने के लिए छोटे गणपति से लेकर पंडालों में विराजित करने के लिए बड़े गणपति भी मौजूद हैं. यहां 30 रुपए से लेकर गणपति बप्पा की हज़ारों रुपए तक की महंगी मूर्ति दुकान में मौजूद हैं. इस बार हम इंदौर नगर निगम के निर्देशों का पालन करते हुए मिट्टी की मूर्तियां ही अपनी दुकान में रख रहे हैं और बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने बताया की रोज हजारों लोग बाजार में गणपति बप्पा की मूर्तियों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 21:50 IST