यूपी: पेट्रोल बनाते हैं सिर्फ 35 रुपये लीटर में, बेचते थे 65 रुपये प्रति लीटर; एसटीएफ ने किया बड़ा खुलासा

Petrol is made at just Rs 35 per litre used to be sold at Rs 65 per litre STF big revelation in Agra

पेट्रोल-डीजल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के जगदीशपुरा के अवधपुरी इलाके में एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में नकली डीजल-पेट्रोल बरामद किया था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। 30 रुपये में नकली डीजल और 35 रुपये में नकली पेट्रोल बनाकर बाजार में 55 से 65 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था। पेट्रोल व डीजल में साल्वेंट, थिनर व अन्य केमिकल मिलाते थे। भोर में चार बजे ही गाड़ियां ग्रामीण अंचल में इन्हें खपाने को निकलती थीं। जिला पूर्ति विभाग की ओर से जगदीशपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *