यूपी के जेल विभाग में निकलने वाली है भर्ती, इस योग्यता वाले भर सकेंगे फॉर्म

UP Police Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश के जेल विभाग में जेल वार्ड के पदों पर भर्ती निकलने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, ने कारागार एवं सुधार विभाग में जेल वार्डर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने जेल वार्डर भर्ती परीक्षा कराने के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके परीक्षा एजेंसियों और कंपनियों का चयन करने के लिए ईओआई और निविदा मांगी है. एक बार टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन हो जाने के बाद भर्ती नोटिफिकेशन जारी होगा. जिसमें आवेदन और परीक्षा आदि का शेड्यूल पता चलेगा.

कैसे होगी जेल वार्डर भर्ती परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि जेल वार्डर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ओएमआर शीट में होगी. भर्ती परीक्षा कराने के लिए चयनित एजेंसी को आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म तैयार करने, वेबसाइट मेंटेन करना, डेटाबेस तैयार करना ओएमआर शीट प्रिंट करने जैसे काम करने होंगे. परीक्षा एजेंसियों को ईओआई 15 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट sampark.uppbpb.gov.in पर भेजना है. आवेदन की हार्ड कॉपी भी भेजनीहै. कोई सवाल है या संशय है तो sampark@uppbpb.gov.in पर मेल कर सकते हैं.

जेल वार्डर पद के लिए भर्ती योग्यता

जेल वार्डर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो पुरुषों की 18 से 22 साल और महिलाओं की 18 से 25 साल है. उम्र की गणना एक जुलाई 2018 से की जाएगी. भर्ती की यह योग्यता पिछली भर्ती के आधार पर है. योग्यता में कुछ बदलाव होता है तो इसकी जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिलेगी.

शारीरिक मापदंड

जेल वार्डर की पिछली भर्ती के अनुसार सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों
की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए. जबकि सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी और फुलाने केबाद 84 सेमी होनी चाहिए. हालांकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी ही मांगी गई थी. जबकि सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेमी होना चाहिए.

महिला उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंड की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 सेमी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

12वीं के बाद कर लिए ये कंप्यूटर कोर्स, तो देश ही नहीं विदेश में भी होंगे नौकरी के मौके, सैलरी भी लाखों में

अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में शिक्षक भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण, मानदेय भी बढ़ा

Tags: Government jobs, Jobs news, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *