आदित्य कृष्ण/अमेठीःअमेठी मुख्यालय से दूर जयराम पूरवाकालीकन धाम को जाने वाली सड़क पर दवाएं बिखरी मिली हैं. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है.रविवार देर शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां पूरे मामले की जांच शुरू की. स्वास्थ्य विभाग की जांच में दवाइयों को एक्सपायर बताया जा रहा है.
पूरे मामले पर स्थानीय निवासी उमापुर संग्रामपुर के रहने वाले सुरेंद्र पांडे बताते हैं कि हमने देखा कि यहां पर दवाइयां फेंकी गई है और अस्पताल से हमें यही दवाइयां बाहर से लिखी जाती हैं. यह बहुत ही गलत है और हम इसकी जांच की मांग करते हैं. इसके पीछे कौन जिम्मेदार है और किसका दोष है. इसकी गहन जांच की जानी चाहिए.दोषी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
सभी दवाइयां एक्सपायर हो चुकी हैं
जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि यह सभी दवाइयां एक्सपायर हो चुकी हैं. इसे निस्तारण के लिए ले जाया जा रहा था. दवाइयां गाड़ी से ही गिर गई है और सड़क पर बिखर गई है. फिलहाल दवाइयों को एकत्र कर उसे निस्तारण के लिए भेजा जाएगा और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 10:39 IST