‘यूट्यूब पर लाइक करें और लाखों कमाएं’, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर हो रहा साइबर फ्रॉड, गिरोह का विदेशी लिंक

हाइलाइट्स

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर झारखंड में साइबर फ्रॉड.
कटिहार और भागलपुर से पकड़े गए दो साइबर अपराधी.
साइबर अपराधियों के विदेशी कनेक्शन की बात उजागर.

रांची. साइबर अपराधी समय के साथ साथ लोगों को शिकार बनाने का तरीका भी लगातार बदल रहे हैं. अब कस्टमर केयर कॉल के जरिए ही नहीं, बल्कि पार्ट टाइम जॉब देने की बात कहकर साइबर क्रिमिनल बना रहे हैं. यूट्यूब लिंक और सोशल मीडिया पर लाइक करने के नाम पर लाखों रुपए देने का बात कह लोगों को अपने झांसे में ले साइबर अपराधी उनसे ठगी कर रहे हैं. ऐसे ही एक बड़े मामले का उद्भेदन झारखंड सीआईडी की साइबर सेल ने किया है. इस केस में बिहार के अररिया और भागलपुर सें दो अपराधियों को गिरफ्तारी हुई है. अनुसंधान मे ये बातें भी सामने आईं हैं कि इस तरह की ठगी का विदेशी लिंक भी है.

दरअसल, एक मामला रांची साइबर सेल मे दर्ज हुआ था जिसमें पीड़ित से 84 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. साइबर अपराधियों ने एक महिला को पार्थिव टाइम जॉब का ऑफर देकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टेलीग्राम के जरिए संपर्क साधा और फिर यूट्यूब लिंक पर लाइक करने का काम दिया. शुरुआत में महिला को पैसे भी भेजे गए जिस कारण उक्त महिला अपराधियों के झांसे में आ गई. साइबर अपराधियों ने महिला से एक ऑनलाइन वॉलेट भी बनवाया और उसमें पैसे भी भेजे. वहीं, कुछ दिनों बाद महिला से वॉलेट रीचार्ज के नाम पर उससे धीरे-धीरे 84 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली गई.

महिला से साइबर फ्रॉड के मामले में सीआईडी ने कार्रावाई करते हुए अररिया बिहार से जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. एसपी सीआईडी कार्तिक एस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दूसरा मामला 20 लाख से ऊपर को ठगी का है. जिसमें KYC अपडेट के नाम पर ठगी की गई. इस मामले मे भागलपुर से हर्षवर्द्धन चौबे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

बताया जा रहा कि आरोपियों के पास से 3 सिम, 2 मोबाइल, 11 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, अनुसंधान मे ये बात भी सामने आई है कि चीन, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल जैसे देशों से भी इस तरह की साजिश रची जा रही है. वहीं ऐसे मामलों में विदेशी कनेक्शन की बात पर अनुसंधान फिलहाल किया जा रहा है.

Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *