नामरा अक्सर युवक से मिलने लगी. इस दौरान उसके साथ विराट भी होता था. एक दिन वे युवक को क्लब ले गए और वहां ज्यादा शराब पिला दी. फिर रात को तीनों होटल में रूम बुक कर वहीं रुक गए. सुबह उठे तो नामरा ने पीड़ित की आईवॉच, डेबिट कार्ड ले लिया और रेप केस में ब्लैकमेल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की. (Photo-Social Media)