मुरादाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/02/a6723be8-d733-4e73-b00f-91d019a82de0_1696267600.jpg)
मासूम बच्चे की हत्या की धमकी देकर युवती से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी शाकिर को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता मझोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है। उसने बीते दिन मझोला थाने पहुंचकर अपने साथ रेप होने की जानकारी दी थी। पीड़िता ने कहा था कि कटघर में कोहिनूर तिराहा निवासी शाकिर ने उसके मासूम बेटे की हत्या कर देने की धमकी देकर उसके साथ जबरन रेप किया था। इसके बाद वो उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। युवती ने इंसाफ नहीं मिलने पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/02/new-project-2023-09-29t1913480481695994377_1696267897.jpg)
पुलिस ने सोमवार को आरोपी शाकिर को अरेस्ट कर लिया। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।