शिखा श्रेया/ रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन से कामाख्या, भागलपुर या फिर भुवनेश्वर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रांची रेल मंडल की तरफ से आपके लिए थोड़ी परेशान करने वाली खबर है. क्योंकि रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी.वहीं,कुछ ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने लोकेल 18 को बताया कुर्मी समाज द्वारा दिनांक 20 सितंबर को आहूत जन आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें को रद्द तो कुछ ट्रेन के रूट में बदलाव की गई है.
यह ट्रेनें रहेगीरद्द
1. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
5. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
8. ट्रेन संख्या 18616 हटिया – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को रद्द रहेगी.
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1. ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी – लोहरदगा – रांची होकर चलेगी.
2. ट्रेन संख्या 12878 नई दिल्ली – रांची गरीबरथ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर – गढ़वा रोड – टोरी – लोहरदगा – रांची होकर चलेगी.
3. ट्रेन संख्या 18612 बनारस – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर – गढ़वा रोड – टोरी – लोहरदगा – रांची होकर चलेगी.
4. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होकर चलेगी.
5. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो – आद्रा – मेदिनीपुर – हिजली – भद्रक होकर चलेगी.
6. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होकर चलेगी.
7. ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी होकर चलेगी.
8. ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी – संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी – रांची होकर चलेगी .
.
Tags: Hindi news, Local18, Ranchi news, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 08:44 IST