06

इंदिरा मध्य विद्यालय बिलौटो में शिक्षकों के निजी फंड से समर सेबल, शौचालय, सेनेटरी पैड, सेंटरी चेंजिंग रूम, फ्लोर पर मिट्टी के जगह पत्थर, इन्वर्टर बहुत सी व्यवस्था की गई है. यहां आपको वेस्टर्न शौचालय भी मिलेगा. शिक्षकों के निजी फंड से इसका निर्माण हुआ है.