राजाराम मंडल/मधुबनी. बिहार की पहचान मिथिला पेंटिंग से भी है. हालांकि, बहुत पुरानी कला होने के बावजूद कई साल तक इस आर्ट को वृहद पहचान नहीं मिल पाई थी. लेकिन अब जबकि मिथिला पेंटिंग से जुड़ी कई हस्तियों को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिल रहा है, तो मिथिलांचल के बाहर के लोगों की नजर भी इस पर जाने लगी है. ऐसे में अब लोग बिहार की शान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ मिथिला पेंटिंग के डिजाइन के कपड़ों की भी खरीदारी कर रहे हैं. साड़ी से लेकर शर्ट तक पर आप मिथिला पेंटिंग देख सकते हैं.
इन दिनों अपको ये सारे सामान ऑनलाइन भी मिल जाएंगे, लेकिन शायद रेट थोड़ा ज्यादा होगा. जबकि मधुबनी शहर में एक ऐसी जगह भी है, जहां 20 हजार रुपए में मिलने वाले मिथिला आर्ट वाले कपड़े मात्र 5000 रुपए तक या फिर उससे भी कम कीमत में मिल जाएंगे. मधुबनी में मिथिला आर्ट कलेक्शन के नाम से दुकान शुरू की गई है. दुकान की ऑनर रुचि कुमारी अभी मात्र 20 साल की हैं, लेकिन उनका हुनर प्रशंसनीय है. रूचि कहती हैं कि उनके हाथों की कारीगरी को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके हाथों से मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ी और बाकी की चीजें बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.
पहले करना पड़ेगा ऑर्डर
यहां अपको बाकी जगह से हर तरह का कपड़ा सस्ते में मिल जाएगा. वैसे यहां अपको मिथिला आर्ट वाली बैंगल्स, साड़ी, कुर्ता, धोती, टॉवल, पेंट, पजामा आदि मिल जाएगा. साथ ही यहां पर अपको शादी के लिए अलग-अलग सामान एक जैसे डिजाइन का भी मिल जाएगा. हालांकि, इसके लिए अपको पहले ऑर्डर करना होगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 18:54 IST