यहां से खरीद सकते हैं सस्ती मेडिसिन,मिलेगा 64% तक की छूट

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. अगर आपको भी कम दाम में दवाई लेना है तो इन मेडिकल में भारी छूट मिलती है. जी हां श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाईयां एवं सर्जिकल सामान, उपलब्ध कराया जा रहा है. धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना वर्ष 2021 में की गई है. जिससे लोगों को काफ़ी लाभ मिल रहा है.जांजगीर चांपा जिले में 6 धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स खोले गए है. जिसमे जिले के जांजगीर, चांपा, अकलतरा, पामगढ़, नवागढ़ और बलौदा में संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज के साथ ही महंगी दवाएं ना लेनी पड़ें. इसके लिए प्रदेश में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के अन्तर्गत सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है, जहां 50 से 64% दर पर मरीजों के लिए दवाएं मिल रही हैं. इस योजना से हर वर्ग के आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. राज्य के सभी नगर निकायों में संचालित इस योजना के तहत फेमस कंपनियों की जेनेरिक दवाई 50 से 70% कम दाम पर उपलब्ध कराई जाती हैं.

कब हुई योजना की शुरूआत
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना की बात करे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इसकी शुरूआत 20 अक्टूबर 2021 से हुई. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के समस्त 169 नगरीय निकायों में 194 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का काम किया गया. प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है.

.

FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 12:30 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *