यहां ‘मौत का कुआं’ में महिला चला रही बाइक, स्टंट देख हो जाएंगे हैरान, Video

शशिकांत ओझा/पलामू. जिले में हर वर्ष सावन के महीने में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन होता है. इस साल भी डिजनीलैंड मेले में तरह तरह के झूले, मीना बाजार और खाने-पीने के स्टॉल लगे हैं. वहीं ‘मौत के कुआं’ में महिला स्टंट दिखा रही है. डाल्टनगंज शहर के शिवाजी मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला में मौत के कुआं में बाइक, कार और बुलेट से तरह तरह के स्टंट दिखाए जा रहे हैं. खास तौर पर बंगाल की महिला सोमा बसु के द्वारा स्टंट चर्चा में है, जिसे देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है.

सोमा बासु ने लोकल 18 को बताया की वह कोलकाता की रहने वाली है. उन्हें पता चला की पलामू में मौत के कुआं का शो चल रहा है, तो वह बंगाल से खुद की बुलेट से पलामू आकर शो दिखा रही है. इस शो में उनके काफी मजा आता है. कहा की स्टंट करने में तो काफी डर लगता ही है, लेकिन जब लोग आपके हुनर को देख कर तालियां बजाते हैं तो अंदर से एक अलग जुनून जगता है. जिससे और भी अच्छा स्टंट कर पाते हैं. अंदर का डर खत्म हो जाता है.

10 साल से कर रहीं स्टंट
बताया की वह 10 साल से स्टंट शो कर रही हैं. मौत के कुआं में बुलेट भी चला चुकी हैं. साथ साथ सभी तरह के स्टंट करती हैं. हालांकि, पिछले वर्ष पूर्णिया में आयोजित मेले में मौत के कुआं में स्टंट के दौरान गिर गई थी, जिसके बाद उन्हें भारी चोटें आई थी. जिसके बाद बुलेट चलाना छोड़ दिया था. पूरा देश घूमने का उनका सपना है. खुद की बुलेट से वह नेपाल, भूटान की सैर कर चुकी हैं. अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक बुलेट राइड करना बाकी है.

7वीं कक्षा में स्टंट करने का आया जुनून
बताया की जब वह 7वीं कक्षा में थी, उस दौरान इच्छापुर में आयोजित मेले में घूमने गई थी. जहां मौत के कुआं को देखकर उसके बारे में जानने की इच्छा हुई. ये दिल्ली वाला राजधानी कंपनी के द्वारा आयोजित था. जब पता चला की मौत के कुआं में बाइक और कार से स्टंट होता है. तब स्टंट करने का भूत सवार हुआ. इसके बाद घर से भाग कर मौत के कुआं में पहुंची. बाइक चलाने की जिद करने लगी. हालांकि, मां माया बसु भी ढूंढते-ढूंढते मेले में पहुंच गईं, जिसे देखकर वह छिपने लगी. हालांकि, अब पूरा परिवार सपोर्ट करता है.

Tags: Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *