यहां दुल्हन की तरह सजाई गई जेल, सैकड़ों संख्या में पहुंचे लोग, बंदी भी दिखे खुश, जानिए वजह

शादाब चौधरी / मन्दसौर. हमारे देश में एक पर्व ऐसा भी है जिसे जेल में भी भव्य तरीके से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के कई जेलों को सजाया जाता है. प्रदेश की मंदसौर जेल भी इससे अछूती नहीं है. मंदसौर जिला जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं भगवान श्री कृष्ण की झांकियां का अद्भुत नजारा भी यहां देखने को मिला है. विशेष साज सज्जा और झांकियों को निहारने के लिए जिला न्यायाधीश और मंदसौर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग जेल जाने के लिए आतुर नजर आए हैं.

दरअसल गुरुवार रात मंदसौर की जिला जेल में कृष्ण जन्मोत्सव का अवसर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. जेल में आकर्षक झांकियों का निर्माण किया गया है तो वहीं पूरी जेल को दुल्हन की तरह सजाया गया. जेल के भीतर झूले में श्री कृष्ण बैठे दिखाई दिए जिन्हें झूला झूलाने के लिए के धर्मावलंबियों की कतार लगती नज़र आई. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कृष्ण की आरती के साथ हुई जिसमें मुख्य रूप से मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला न्यायाधीश अजीत सिंह, जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह, जेलर सुभद्रा सिंह के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

जेल में हुआ था भगवान श्री कृष्ण का जन्म
आपको बता दें कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ था. मंदसौर जिला जेल में जन्माष्टमी के अवसर पर झांकियां बनाने की परंपरा काफी पुरानी है. पिछले कई दशकों से यह सिलसिला लगातार जारी है. हर साल जेल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. विभिन्न प्रकार की झांकियों का निर्माण किया जाता है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है. जन्माष्टमी पर जिले भर के नागरिक बड़ी संख्या में जिला जेल पहुंचते हैं और कान्हा के दर्शन करते हैं.

कैदियों ने भी किए गोविंदा के दर्शन
जिला जेल में बंद कैदियों के लिए भी जन्माष्टमी का त्यौहार खास होता है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह कतारबद्ध होकर कैदी भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

जिला जेल में कान्हा के दर्शन के लिए पहुंची पीनल जैन ने बताया कि हमारे पुराणों में लिखा गया है कि कान्हा का जन्म जेल में हुआ है. पूरे नगर के मंदिरों में सजावट हुई लेकिन जेल में जो सजावट होती है वह देखने लायक होती है हम हर साल यहां आते हैं. यहां की झांकियां बहुत अच्छी होती है. साथ ही मीनल जैन ने यह भी कहा की हर साल पूरे मंदसौर की जनता को जेल में दर्शन के लिए जरूर आना चाहिए.

जिला न्यायाधीश अजीत सिंह ने देश वासियों जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम यहां भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. हर साल मंदसौर का जेल प्रशासन इसे अच्छी तरह से आयोजित करता है जो तारीफ ए काबिल है.

इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि जिला जल मंदसौर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. जन्माष्टमी पर झांकियां का प्रदर्शन होता है जिसमें जिले के तमाम अधिकारी जेल का रुख करते हैं. साथ ही जेल में जन्माष्टमी की तैयारी 1 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है.

Tags: Hindi news, Local18, Mandsaur news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *