अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एटीवीएम मशीन से जनरल टिकट मिलने लगी है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगा है.अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगती पड़ रही है. हालांकि अभी दो ही मशीन को चालू किया गया है.दो मशीन में तकनीकी खराबी है.उसे ठीक कराया जा रहा है.स्टेशन पर कुल चार एटीएम मशीन लगाई गई है.यह मशीने दो माह से बंद थी.इस वजह से इस मशीन से यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही थी. ये दोनों मशीन प्लेटफार्म नम्बर एक पर दाहिने साइड लगी है.
काउंटर से टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में लगना पड़ता था.ट्रेन आने के दौरान तक कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही थी. इससे यात्रियों को ट्रेन छूट जाती थी.कई यात्री बिना टिकट लिए ट्रेन पर सवार हो जाते थे.हालांकि अब मशीन से टिकट मिलने से काफी राहत है.डीसीआई विशाल कुमार सिंह ने कहा कि फैसिलेटर के अभाव में एटीएम मशीन बंद थी.विभागीय स्तर से सीवान जंक्शन के लिए 9 फैसिलेटर की नियुक्ति की गई है.इसमें से तीन फैसिलेटर सीवान आकर योगदान कर लिया है.जबकि शेष फैसिलेटर के आने का इंतजार किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 23:30 IST