म्यांमार ने किया धोखेबाज पाकिस्तान की करतूत का पर्दाफाश, चीन भी लपेटे में

Myanmar exposed Pakistan: महंगाई और गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान की एक बड़ी धोखेबाजी सामने आई है। दक्षिण एशियाई देश म्यांमार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान से समझौते के तहत मिले जेएफ-17 लड़ाकू विमान खराब हैं और इस्तेमाल के लायक नहीं हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इन विमानों को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर तैयार किया है। खराब विमानों की संख्या 11 बताई जा रही है और ये सभी लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने दिए थे।

बताया जा रहा है कि कई बार शिकायत के बाद भी विमानों को ठीक नहीं किए जाने पर म्यांमार में सत्तासीन सैन्य सरकार ने पाकिस्तान से गहरी नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि म्यांमार में सैन्य सरकार जुंटा को समझौते के तहत जेके-17 मल्टी रोल फाइटर जेट दिए गए थे। इस्तेमाल करने के दौरान इन्हें अक्षम पाया गया। इसके सभी विमानों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

पाकिस्तान ने दिए 11 खराब विमान

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से मिले सारे के सारे 11 विमान में तकनीकी खराबी है। इसकी आधिकारिक शिकायत भी पाकिस्तान के समक्ष जताई गई। इस बीच कई बार इन विमानों की खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया, लेकिन पाकिस्तान को कामयाबी नहीं मिली। इस सबके बीच म्यांमार में सत्तासीन जुंटा सरकार ने पाकिस्तान को अब सख्त संदेश दिया है कि इन 11 खराब विमानों को लेकर अपना जवाब दें।

चीन के साथ मिलकर पाक ने बनाया विमान

जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान की कंपनी एयरोनॉटिकल कॉम्पलेक्स ने चीन की कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है। म्यांमार को ये 11 विमान 2016 में हुए एक समझौते के तहत दिए गए थे। बताया जा रहा है कि आपूर्ति मिलने कुछ दिन बाद इनमें खराबी आ गई और विमानों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। इस दौरान खामी का पता चला कि इस बाबत पाकिस्तान को सूचना दी गई, लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया।

– विज्ञापन –

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *