रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. मौसम में बदलाव होते ही लोगों में कई बीमारियां का कहर देखने को मिल रहा हैं. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां रोजाना करीब 500 मरीज ओपीडी में आ रहे थे पर सोमवार के दिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखने को मिला.
दरसल, अल्मोड़ा की जिला अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार के दिन मरीजों की काफी भीड़ अस्पताल में देखने को मिली. अस्पताल प्रशासन की माने तो अभी तक की रिकॉर्ड तोड़ ओपीडी हुई है. जिला अस्पताल में 809 मरीज अपना इलाज करने के लिए पहुंचे हुए थे. बदलते मौसम के चलते मरीजों में बुखार, जुकाम, खांसी, पेट दर्द, गला दर्द, टाइफाइड, नाक, कान, गला और स्किन से संबंधित कई मरीज अस्पताल में पहुंचे. जिस कारण से जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
इन बातों को रखें ध्यान
जिला अस्पताल की जनरल फिजिशियन स्वाति ने बताया कि इन दिनों टाइफाइड, पीलिया और डेंगू के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. स्वाति बताती है कि मरीज को इस मौसम में उबला हुआ पानी पीना चाहिए. ठंडे पानी और खट्टी चीजों का प्रयोग काम करना चाहिए. अस्पताल में डेंगू के एक से लेकर दो मरीज भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों को अस्पताल में पहुंचकर ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
वायरल फीवर और आई फ्लू का कहर
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ एचसी गढ़कोटी ने बताया वायरल फीवर वाले मरीज काफी आ रहे हैं. इसके अलावा आई फ्लू के मरीज भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को साफ-सफाई और शुद्ध खाना और गर्म पानी पीने की जरूरत है. जिससे वो सेहतमंद बना सकेंगे. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 18:18 IST