गुलशन कश्यप/जमुई. बिहार का शिक्षा विभाग अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार जमुई जिला के एक कॉलेज में स्नातक भाग एक की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला जमुई जिला के झाझा के देव सुंदरी मेमोरियल (डीएसएम) कॉलेज से सामने आया है. जहां स्नातक भाग एक की आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने मोबाइल के लाइट में परीक्षा देते नजर आए. परीक्षा दे रहे एक छात्र ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है. यह वीडियो सामने आने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है.
दरअसल, झाझा के डीएसएम कॉलेज में आयोजित स्नातक भाग एक की आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में अंधेरा पसरा होने के कारण परीक्षार्थियों को मोबाइल की टॉर्च का इस्तेमाल कर पेपर देना पड़ा. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के कुव्यवस्था के कारण परीक्षार्थी गुस्से में थे, उन्होंने परीक्षा के बाद हो हंगामा भी किया. गौरतलब है कि सात दिन पहले भी कॉलेज में परीक्षा के दौरान ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी, जब छात्र-छात्राओं को मोबाइल लाइट में परीक्षा देना पड़ा था.
बारिश के कारण बिजली थी खराब
इस मामले में डीएसएम काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य राकेश पासवान ने बताया कि पिछले दो-चार दिन पहले बहुत बारिश हुई थी. बारिश का समय है, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. बिजली गुल होने के कारण कुछ समय के लिए लाइट चली गई, असुविधा भी हुई. जिसके कारण सभी बच्चों ने मोबाइल की लाइट का फ्लैश जलाकर एग्जाम दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 20:02 IST