विकाश पांडेय/सतना: प्रसिद्ध शारदा माता मंदिर मैहर में 15 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्रि मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधा, वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बैठक संपन्न की है. इसके तहत कई नियम पारित किए गए हैं.
मेले में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के पट सुबह 03:30 बजे खोल दिए जाएंगे. दोपहर 1 बजे अल्प समय के लिए पट बंद होंगे और अल्प समय के बाद पट खुलने से रात्रि 10:30 तक श्रद्धालु माता रानी के दर्शन भक्त कर सकेंगे. वहीं मंदिर के गर्भगृह में वीआईपी दर्शन पर इस दौरान रोक रहेगी. अनुमान के मुताबिक, नवरात्रि मेले में प्रतिदिन सवा लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिनकी सुविधा और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, लगाए जाएंगे कैमरे
भारी पुलिस बल के साथ वनकर्मी और 120 सीसीटीवी कैमरे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने वाले समस्त सुरक्षा कर्मियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय 3 रिजर्व कर दिया गया है. साथ ही सभी के जलपान और भोजन की व्यवस्था मां शारदा माता मंदिर समिति द्वारा की जाएगी.
पैरा मेडिकल स्टाफ की रहेगी व्यवस्था
लाखों की संख्या में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए खास स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की जाएंगी, जो तीन पाली में काम करेंगी. दर्शनार्थियों को 24 घंटे स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी भी यात्री को कहीं भी कोई समस्या न हो सके.
ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था
एक अनुमान के मुताबिक, 1.25 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिनमें 2500 चार पहिया, 150 से 200 के बीच बड़े वाहन का आना-जाना होता है. इसे देखते हुए पार्किंग व्यवस्था भी बना ली गई है, जिनमें 4 पहिया वाहन नर्सरी के सामने बड़ी पार्किंग में पार्क किए जाएंगे और बड़े वाहनों के लिए देवी रोड स्थित बस अड्डे में व्यवस्था बनाई गई है.
नहीं होगी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत
बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए अभी से तैयारियां दुरुस्त की जा रही हैं. यात्रियों को कोई समस्या न हो इसके खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पानी, बिजली, मेडिकल सुविधा, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे. बैठक में सीईओ जनपद पंचायत, एसडीएम एवं प्रशासक सुरेश जादव, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, प्रधान पुजारी और रोपवे प्रबंधक सम्मिलित रहे.
.
Tags: Local18, Maihar sharda mandir, Navratri, Religion 18, Satna news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 14:04 IST