मैनपुरी उपचुनाव में मतदान प्रतिशत घटा: नफा-नुकसान को लेकर पार्टियां कर रहीं दावे, रमाकांत मिश्रा बोले- BJP 101 प्रतिशत जीतेगी

मैनपुरी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव की सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हो गया। सपा और भाजपा के दिग्गजों ने पूरे दमदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरकर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में रिझाने का भरकस प्रयास किया। दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने मैनपुरी में अपना डेरा जमाकर लोगों को लुभाया।

हालांकि प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने को लेकर दिखे उत्साह में मतदाताओं का वोटिंग को लेकर उत्साह कम दिखा। इस बार मैनपुरी में सिर्फ 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ। घटे हुए मतदान को लेकर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं। माना जा रहा है घटे मतदान प्रतिशत को लेकर बीजेपी को कहीं ना कहीं नुकसान हो सकता है।

विधानसभा जसवंतनगर में दिखा वोटरों का उत्साह
सपा के गढ़ में शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा जसवंतनगर में मैनपुरी की अपेक्षा फिर भी उत्साह देखने को मिला। जहां वोटरों ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी विधानसभा के मतदान प्रतिशत को मैनपुरी की विधानसभाओं के प्रतिशत से ज्यादा पहुंचा दिया।

जसवंतनगर विधानसभा का मतदान प्रतिशत 58.27 रहा। यह मतदान प्रतिशत कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को कमजोर कर रहा है, क्योंकि जसवंतनगर विधानसभा से लोकसभा मैनपुरी के प्रत्याशी को हमेशा ही बड़ी बढ़त प्रदान की है।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी लोकसभा चुनाव में जसवंतनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग: यहां से शिवपाल यादव है विधायक, BJP एमएलए के क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग

सपा से संदीप यादव।

सपा से संदीप यादव।

घटे मतदान प्रतिशत को लेकर वोटरों-समर्थकों की राय-
लोकसभा मैनपुरी मतदान प्रतिशत को लेकर सपा और भाजपा के वोटरों से बातचीत की गई। समाजवादी पार्टी के सपोर्टर और वोटर रहे संदीप यादव डैनी ने बताया कि घटे मतदान प्रतिशत से उनकी पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी के वोटरों और उनके बूथों पर अच्छे प्रतिशत में मतदान हुआ है।

जिन-जिन विधानसभा में लोकसभा का प्रत्याशी बड़ी बढ़त बनाकर आता है, उन्हीं विधानसभाओं में उनके बूथों पर मतदान का प्रतिशत सही रहा। जहां-जहां से हमें वोट अच्छी मात्रा में मिलता था। उन सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत सही रहा, इसलिए हमारी प्रत्याशी डिंपल यादव ही चुनाव जीतेंगी। बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव हराएंगी।

यह भी पढ़ें- UP में उपचुनाव का मतदान खत्म:मैनपुरी में पिछली बार से 7.3% कम मतदान; सपा कार्यकर्ताओं ने EVM लदी गाड़ी रोकी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमाकांत मिश्रा।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमाकांत मिश्रा।

वहीं जब भारतीय जनता पार्टी के वोटर सपोर्टर और वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे रमाकांत मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं गिरे मतदान प्रतिशत से उनकी ही पार्टी को फायदा हुआ है। पहले यह लोग 100 प्रतिशत से भी ज्यादा पोलिंग कर देते थे। अब चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हुआ है। ऐसे में अब कमजोर लोगों ने भी अपने मत का प्रयोग किया है जो पहले अपना वोट नहीं डाल पाते। बीजेपी सरकार से लोगों को लाभ मिला है। लोगों ने मतदान बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में किया है। इस बार मैनपुरी में कमल खिलेगा और हमारा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य 101 परसेंट भारी मतों से जीतेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

एक नजर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत-

साल प्रतिशत
1952 40.97
1957 50.04
1962 58.55
1967 59.47
1971 39.36
1977 62.03
1980 54.24
1984 61.53
1989 54.15
1991 50.74
1996 59.49
1998 59.34
1999 52.30
2004 59.46
2009 49.67
2014 60.46
2019 57.37
2022 54.37

कल इस चुनाव का आएगा निर्णय
लोकसभा चुनाव मैनपुरी में 5 दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव मे 6 प्रत्याशियों की किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद है। जिसका फैसला 8 दिसंबर को सुनाया जाएगा। वैसे समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह में आमने-सामने का मुकाबला हैष। अब 8 दिसंबर को ही पता चलेगा, कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *