मैकेनिकल इंजीनियर निकला साइबर फ्रॉड गैंग का सरगना, नौकरी के नाम पर कई को ठगा

मनोज राठी/चंडीगढ़: साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन साइबर ठगी के शिकार लोग कानून की शरण ले रहे हैं. लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए साइबर ठग भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. चंडीगढ़ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक गिरोह लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर उनको चूना लगा रहा था.

चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी ऑफर लेटर देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पांच आरोपियों को यूपी के ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जो एक फर्जी कॉल सेंटर चला कर चंडीगढ़ समेत कई जिलों के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे.

मैकेनिकल इंजीनियर निकला ठग
डिप्टी एसपी वेंकटेश के मुताबिक, इस गैंग का मास्टरमाइंड एक मैकेनिकल इंजीनियर है, जो पूरा नेटवर्क चला रहा है. वह कई सालों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. पिछले महीने चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के सूरज ने अपना रिज्यूम shine.com पर डाला था, जिसके बाद उसको कॉल आई कि आपकी जॉब आईसीआई बैंक में लग रही है, जिसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट और पैसे लगेंगे. इसके बाद पीड़ित से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए और उसके बाद फोन बंद कर दिया.

पुलिस जांच में बड़े खुलासे
ठगी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी और उसके बाद जब जांच की गई तो सब कुछ फर्जी पाया गया. पुलिस में शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस सभी आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने सभी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 39 सिम कार्ड, लैपटॉप, डोंगल और कई चेक रिकवर किए हैं.

पहले से कई मामले दर्ज
डिप्टी एसपी ने बताया कि पांचों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही रही है, जिसमें बड़े खुलासे हो रहे हैं. पांचों से पूछताछ में सामने आया है कि काफी पैसों का लेनदेन हुआ है. पुलिस गिरफ्त में आए साइबर ठगों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

Tags: Chandigarh news, Cyber Crime News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *