01
मुंबईः विद्या बालन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और ये बात उन्होंने हमेशा साबित की है. वह पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने समय के साथ खुद को साबित करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जिसकी वो हकदार थीं. हिट से ज्यादा उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं. हालांकि, विद्या बालन ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा, उनकी एक ख्वाहिश थी महेश भट्ट की फिल्म में काम करना. महेश भट्ट ने आशिकी, सड़क, दिल है कि मानता नहीं, जिस्म और मर्डर जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. ऐसे में विद्या भी डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ काम करना चाहती थीं. जब विद्या बालन की फिल्में बैक टू बैक पिट रही थीं, उन्होंने महेश भट्ट की एक फिल्म साइन की, हालांकि इसका भी हाल कुछ खास नहीं रहा.