मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की कार्यशाला हुई सम्पन्न: सांसद ने कहा – एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का कार्य

सिद्धार्थनगर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सांसद ने कहा - एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का कार्य। - Dainik Bhaskar

सांसद ने कहा – एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का कार्य।

सिद्धार्थनगर में भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री के आवाह्न पर पूरे देश में चल रहे मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के नियमित भाजपा जिला संयोजक कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह रहे। कन्हैया पासवान ने कहा भाजपा प्रधानमंत्री के आवाह्न पर चल रही “मेरी माटी मेरा देश” के नियमित हम ग्रामीण स्तर पर जा कर गांव गांव के प्रत्येक घर से चुटकी भर मिट्टी कलश में एकत्रित करेंगे। यह यात्रा गांव से शुरू हो कर दिल्ली तक जाएगी।

​​​ यह पावन यात्रा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के भाव से 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का कार्य करेगा। सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो रहा है। लोगों को आवास मिल रहा है तथा हमारी सरकार में निरंतर सड़कों का जाल बिछ रहा है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बाबा, राम कुमार कुंवर, बृज बिहारी मिश्रा, क्षेत्रिय अध्यक्ष पि०मो० शिवनाथ चौधरी, जिला महामंत्री/कार्यक्रम संयोजक विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्या, घनश्याम मिश्रा, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अर्चिष्मान मिश्रा, मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय, आदि उपस्थित रहें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *