निखिल अग्रवाल/मेरठ. मेरठ में डिप्रेशन का शिकार हुए युवक ने खौफनाक कदम उठाया है. युवक ने पहले अपनी गर्दन चाकू से रेत ली. जब उसकी मौत नहीं हुई तो फिर वह टूरिस्ट बस के आगे कूद गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है.
पूरी घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के कनोडा गांव की है. जहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक युवक ने टूरिस्ट बस के आगे अचानक छलांग लगा दी. बस की टक्कर लगने से जितेंद्र नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद हाईवे पर ही जाम लग गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
काफी समय से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज
परिजनों की मानें तो जितेंद्र पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज भी चल रहा था और इसी बीमारी से तंग आकर उसने पहले अपनी गर्दन काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आपको बता दें कि बस में सवार लोग दिल्ली से देहरादून जा रहे थे. अचानक युवक के कूदने से हड़कंप मच गया. जिन लोगों ने लाइव एक्सीडेंट अपनी आंखों से देखा वो सहम गए है.
.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 10:06 IST