गुलशन सिंह/बक्सर. हरी सब्जियों की खेती कर जिले के किसान आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं.जिले के सिमरी प्रखंड के काजीपुर गांव के किसान अशर्फी अंसारी लगभग दो एकड़ भूमि में मूली की खेती किये हुए है. प्रतिदिन खेत से दो क्विंटल मूली निकल रहे हैं. जिसे स्थानीय सब्जी मंडी में बेचा जाता है. अगेती फसल होने के कारण मूली का उचित मूल्य मंडी में मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में प्रतिकिलो 10-15 रुपये अधिक रेट इस बार मूली का मिल रही है, यानी मार्केट में थोक के भाव में 22 से 25 रुपए प्रति किलो का रेट मिल रहा है.
फसल के बचाव के लिए रात में देनी पड़ती है पहरेदारी
किसान अशर्फी ने बताया कि दो एकड़ मूली की खेती में उन्हें 40 हजार का लागत आया है. हालांकि, प्रतिदिन 4 से 5 हजार रुपए कमाई इन दिनों मूली से हो रही है. उन्होंने बताया कि मूली का मास्टर बीज बाजार से खरीद कर लाये थे. जिसे आज से डेढ़ माह पहले खेत में बुआई की थी. वहीं खाद पानी देने के 40 दिनों बाद खेत में मूली की फसल अब तैयार हो कर लहलहा रहा है.
किसान अशर्फी अंसारी ने बताया कि फसल की रखवाली के लिए रात दिन खेत पर पहरा देना पड़ता है. वही सबसे ज्यादा नुकसान फसल को नीलगाय से होती है. उन्होंने बताया कि इसका कोई उपाय नहीं है. ऐसे में रात में भी रखवाली के लिए खेत पर सोना पड़ता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 19:50 IST