उजमा ने भागीरथ के साथ की शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत की रहने वाली उजमा मुहब्बत में उर्मिला बन गई। उसने अपने प्रेमी भागीरथ के साथ सात फेरे ले लिए। दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन धर्म की दीवार आड़े आ रही थी। पांच माह पहले दोनों घर छोड़कर चले गए थे। रविवार को दोनों बरेली पहुंचे। यहां मढ़ीनाथ स्थित एक आश्रम में दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ।