मुरैना की नंदनी अग्रवाल ने बनाया रिकॉर्ड, बनी विश्व की सबसे यंगेस्ट महिला CA

आकाश गौर/मुरैना. जिले की बेटी नंदनी अग्रवाल ने फिर एक बार जिले का नाम रोशन किया है. चंबल अंचल में बेटियों को श्राप माना जाता रहा है लेकिन अब यहां बेटियां अंचल का नाम विश्व भर में रोशन कर रही है. जिसके कारण अब यह धारणा बदल रही है. बता दें नंदनी ने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है और विश्व की सबसे युवा महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट होने का खिताब भी अपने नाम किया है. नंदनी के पिता नरेश अग्रवाल ने बताया कि इनकी प्रारंभिक परीक्षा मुरैना विक्टर कॉन्वेंट स्कूल से हुई और नंदनी ने वर्ष 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी.

नंदनी हमेशा जल्दबाजी में रहती थी इन्होंने दो क्लास जंप करते हुए मात्र 13 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास की, फिर 15 की उम्र में 12 वीं और मात्र 19 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. यह नंदनी मध्यप्रदेश के मुरैना में गंज की निवासी है और नंदनी 19 साल और 330 दिन की थी जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

पिता है वकील मां है हाउस वाइफ
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नंदनी के पिता पैसे से वकील है और इनकी मां हाउस वाइफ है यह दो भाई बहन है इनके भाई का नाम सचिन अग्रवाल है सचिन ने भी वर्ष 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 18 वीं रैंक हासिल की थी.

भाई-बहन था कंप्टीशन के साथ समर्थन
यह दोनों भाई बहन विक्टर कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व छात्र है दोनों भाई बहन ने वर्ष 2017 में 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से जिले में 94.50% अंक प्राप्त कर टॉप किया था. इस बारे में नंदनी के पिता नरेश अग्रवाल ने बताया कि नंदनी का भाई सचिन उससे दो क्लास आगे था जिसके कारण उसने दो क्लास जंप कर 10 वीं की परीक्षा दी और दोनों एक ही क्लास में आ गए.

बहुत मेहनती थी नंदनी
शिक्षक मनोज बंसल बताते है कि यह दोनो भाई बहन साथ में ही पढ़ते थे और नंदनी बेहद मेहनती है इनकी सफलता में इनके भाई का भी अहम रोल है जब नंदनी को मॉक टेस्ट में खराब अंक मिलते थे तो सचिन इनकी मदद करता था भाई के समर्थन ने भी जादू की तरह काम किया है. नंदनी को सचिन हमेशा प्रैक्टिस करते रहने और मॉक टेस्ट के परिणामों के बारे में नहीं सोचने के लिए बोलते थे.

35 लाख के पैकेज में हुआ चयन
शिक्षक मनोज बंसल ने बताया कि फिलहाल नंदनी मुंबई एक कंपनी में 35 लाख सालाना के पैकेज पर काम कर रही है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Morena news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *