मुरादाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सदर तहसील में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन हुआ।
मुरादाबाद तहसील में प्रेरणा कैंटीन खुली है। इसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित करेंगी। पिछले दिनों मुरादाबाद दौरे पर आए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने स्वयं सहायता समूहों को प्रमोट करने के लिए इस तरह की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मुरादाबाद तहसील में प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा ने किया। दोनों अधिकारियों ने कैंटीन में बने चाय-पकौडे़ भी टेस्ट किए। इस कैंटीन को महिलाएं ही ऑपरेट करेंगी। इसी तर्ज पर जिले में अन्य स्थानों पर भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कैंटीन संचालित कर रही हैं। चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी मुरादाबाद दौरे के वक्त स्वयं सहायता समूह की कैंटीन में चाय पी थी। प्रेरणा कैंटीन के उद्घाटन के बाद डीएम-एसएसपी ने सदर तहसील से ही पोषण अभियान प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, उपजिलाधिकारी सदर मणि अरोरा, तहसीलदार सदर आनन्द कुमार नायक आदि मौजूद रहे।
- अब देखिए तस्वीरें

पोषण अभियान प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा।

डीएम -एसएसपी ने सदर तहसील में किया प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन।

ये सदर तहसील की प्रेरणा कैंटीन है, जिसे महिलाएं ऑपरेट करेंगी।