‘मुझे पुनर्जन्म मिल गया…’ दुल्हन के लिए 10 साल पहले पाकिस्तान से जैसलमेर आए कोजराज सिंह, अब बने इंडियन

जैसलमेर: भारत की नागरिकता पाने की उम्मीद पाले पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू डॉक्टर कोजराज सिंह सोढ़ा के इंतजार की राह अब खत्म हो गई है। जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान के अमरकोट से जैसलमेर आए पाक विस्थापित कोजराज सिंह पुत्र मेहताब सिंह को नागरिकता प्रमाण पत्र देकर उन्हें भारतीय नागरिक का हक दे दिया है। वहीं नागरिकता प्रमाण पत्र पाकर पाक विस्थापित डॉक्टर कोजराज सिंह सोढ़ा का चेहरा खिल उठा। इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित राज्य व केंद्र सरकार का आभार जताया है।

सोढ़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज उन्हें भारतीय होने का जो यह प्रमाण पत्र मिला है, यह किसी पुनर्जन्म के सर्टिफिकेट से कम नहीं है। मैं इसे पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए वे जिला कलेक्टर टीना डाबी का बहुत ही आभार जताते हैं। सोढ़ा ने बताया कि पाकिस्तान में सोढ़ा-सोढ़ा में शादी नहीं हो सकती है। इसी वजह से पाकिस्तान को छोड़कर भारत आया था।

10 साल से भारतीय होने का कर रहे इंतजार

बता दें, सोढ़ा पाकिस्तान से 2012 में जैसलमेर आए थे। बीते 10 वर्षों से वह भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे थे। वहीं वर्ष 2019 से लंबित नागरिकता आवेदन को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी के प्रयासों से उन्हें आखिरकार भारतीय होने का सर्टिफिकेट मिल चुका है।

प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हैं सोढ़ा

सोढ़ा जैसलमेर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चों के डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। वहीं जहां ये तीन भाई जैसलमेर आ चुके हैं। वहीं एक भाई और माता-पिता अभी भी पाकिस्तान में है और वे चाहते हैं कि वह भी जल्द ही हिंदुस्तान की धरती पर आ जाएं। (रिपोर्ट- जगदीश गोस्वामी)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *