हाइलाइट्स
मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर मॉर्गन स्टेनली के वीपी ने एक मोबाइल चोर को दौड़ाकर पकड़ा.
घटना के समय मॉर्गन स्टेनली समूह के वीपी सुधांशु निवसरकर एक ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रहे थे.
ट्रैफिक जाम से ऑटो को रोकना पड़ा. तभी चोर उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा.
मुंबई. मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड में पर उस समय एक फिल्मी नजारा देखा गया जब मॉर्गन स्टेनली समूह के उपाध्यक्ष (वीपी) ने अचानक ही उनका मोबाइल छीनकर भाग रहे एक चोर का पीछा करने के बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पवई पुलिस के अनुसार ये घटना बुधवार शाम को हुई. जब एक 41 वर्षीय वीपी ने मुंबई की सड़क पर एक मोबाइल फोन चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. घटना के समय मॉर्गन स्टेनली समूह के उपाध्यक्ष सुधांशु निवसरकर गोरेगांव के हब मॉल से एक ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर जा रहे थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एनएसजी बेस के पास ट्रैफिक जाम के बाद ऑटो को रोकना पड़ा. सुधांशु निवसरकर जाम हटने का इंतजार कर रहे थे. वे ऑटो-रिक्शा में बैठे हुए अपने बाएं हाथ में अपना सेल फोन पकड़े हुए थे. तभी एक मोबाइल चोर ऑटो के करीब आया और उनका फोन छीन लिया. वह तेजी से भागने लगा. इसके बाद निवसरकर फौरन ऑटो से कूद गए और चोर का पीछा करने लगे.
कई मिनट पीछा करने के बाद मॉर्गन स्टेनली के वीपी ने चोर को पकड़ लिया और आरोपी से भिड़ गए. इसके बाद भी आरोपी ने फिर से भागने की कोशिश की. फिर भी निवसरकर ने लुटेरे को पकड़े रखा और उसी समय पीछा करने वाले राहगीर भी मदद के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने चोर को जमकर पीटा. निवसरकर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया और उसके पास से निवसरकर का फोन बरामद किया. चोर की पहचान पवई के साकी विहार रोड निवासी 32 वर्षीय सागर ठाकुर के रूप में हुई है. ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) के तहत डकैती का आरोप लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी पृष्ठभूमि की जांच हो रही है कि क्या उसके खिलाफ पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai crime, Mumbai Crime News
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 09:01 IST