मुंबई: ‘वेब सीरीज’ के नाम पर मॉडल से कराया अश्लील फिल्म में काम, शिकायत दर्ज, 1 गिरफ्तार

हाइलाइट्स

मुंबई में महिला से वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्म में कराया गया काम.
फिल्म शूटिंग के दौरान किया गया महिला का यौन उत्पीड़न, 1 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई. मायानगरी मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला से ‘वेब सीरीज’ के नाम पर अश्लील फिल्म में काम कराया गया है. महिला की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 3 अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म शूटिंग के दौरान एक फ्लैट के अंदर उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार डीसीपी अजय कुमार बंसल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि 29 नवंबर को एक महिला द्वारा दर्ज FIR के आधार पर हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि एक फ्लैट के अंदर बोल्ड (फिल्म) शूटिंग के नाम पर महिला का यौन उत्पीड़न किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना प्रयास तेज कर चुकी है.

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार चारकोप पुलिस द्वारा कथित तौर पर अश्लील फिल्म बनाने और एक्स-रेटेड विजुअल्स इंटरनेट पर अपलोड करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. यह शिकायत 29 वर्षीय एक मॉडल द्वारा दर्ज करायी गयी थी. इस शिकायत में कहा गया था कि ‘वेब सीरीज’ के नाम पर ‘बोल्ड’ दृश्य करने के बहाने उसे धोखा दिया गया था.

पढ़ें- दिल्ली के 3 वर्षीय बच्चे का मेरठ में मर्डर; टुकड़ों में शव मिलने से हड़कंप, सिर और धड़ अलग मिला

चारकोप पुलिस थाने के सूत्रों ने कहा कि वे मामले में बलात्कार के आरोपों को जोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान यास्मीन खान, अनिरुद्ध प्रसाद जांगड़, अमित पासवान और आदित्य के रूप में हुई है. वहीं जांगड़ पकड़ा जा चुका है और अन्य फरार चल रहे हैं. सूत्रों ने कहा है कि शिकायतकर्ता ने विभिन्न ब्रांडों के कपड़ों के विज्ञापन किए हैं. उसने और काम मिलने की उम्मीद में अपना मोबाइल नंबर, फोटो और काम की डिटेल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर की थी. वहीं से महिला आरोपियों के चंगुल में आई थी.

Tags: Crime News, Mumbai News, Sexual Harassment

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *