अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 6 सितंबर को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाएगा. इस पर्व पर कान्हा के लिए काशी में खास पालना तैयार हुआ है. काशी के काष्ठ कलाकारों ने इस पालने को बनाया है, जिसकी कीमत 18 हजार रुपये है. इस पालने की कीमत में बड़े ब्रांड का धांसू स्मार्ट फोन भी मिल जाएंगे.
काशी के काष्ठ कलाकारों ने विशेष ऑर्डर पर इस खूबसूरत पालने को बनाया है. मुंबई और हैदराबाद से मिले ऑर्डर के बाद 3 पालने तैयार किए गए हैं, जिनमें दो की डिलीवरी भी हो गई. सुभी अग्रवाल ने बताया कि गोल्डन रंग वाले इस सुनहरे पालने की ऊंचाई करीब 2 फीट है. इसकी चौड़ाई 22 इंच के करीब है. पहली बार विशेष ऑर्डर पर इसे तैयार किया गया है.
छोटे पालने की भी खासी डिमांड
इस खूबसूरत पालने के अलावा लकड़ी के छोटे पालने भी बनाए गए हैं, जिसकी खासी डिमांड है. भगवान कृष्ण को प्रिय मोर के डिजाइन वाले इस पालने की कीमत 400 से 500 के बीच हैं. इस जन्माष्टमी पर इसी खास पालने में घर-घर में कान्हा जन्म लेंगे. इन पालने की खास बात ये भी है कि इसकी पेंटिंग और खूबसूरती सालों साल यूं ही बरकरार रहती है.
6 से 7 दिन का लगता है समय
सुभी ने बताया कि कई स्टेप में इस पालने को तैयार किया जाता है. उसके बाद खूबसूरत पेंटिंग के जरिए इसे आकर्षक लुक देते हैं. हर साल दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ जैसे शहरों में लोग इसे खूब पसंद करते हैं. बता दें कि इस एक पालने को तैयार करने में करीब 6 से 7 दिन का समय लगता है.
.
Tags: Janmashtami, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 16:35 IST