कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती.बस्ती जनपद में मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए अब यहां पर खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे कम ही समय में खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच हो सके और मिलावट खोरों पर लगाम लगाया जा सके.
बता दें कि वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की जांच करने के लिए बस्ती जनपद में प्रयोगशाला बनाने का निर्णय लिया था. जिसके लिए सरकार द्वारा बजट भी दे दिया गया था लेकिन जमीन न मिल पाने के कारण इसका निमार्ण कार्य बाधित रहा. नवम्बर 2021 में जमीन मिलते ही इसका निर्माण शुरू हो गया था. इससे पहले नमूने की जॉच बनारस या लखनऊ के प्रयोगशाला में कराया जाता था.
23 करोड़ की लागत से बन रहा प्रयोगशाला
बस्ती सरकारी इंजीनियरिंग के पास 0.435 हेक्टर में बन रहा यह प्रयोगशाला लगभग बनकर तैयार हो चुका है. 23 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्रयोगशाला में बारह कमरे बनाए जा रहे हैं. जिसमें प्रभारी प्रयोगशाला कक्ष, कार्यालय कक्ष, नमूना प्राप्ति कक्ष, कोडिंग कक्ष, नमूना स्टोरेज कक्ष, संयंत्र कक्ष, रासायनिक प्रयोगशाला कक्ष, विश्राम कक्ष, हाट कक्ष, अभिलेख कक्ष, स्टोर एवं प्रसाधन कक्ष आदि का निर्माण कराया जाएगा. इस प्रयोगशाला में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर तीनों जिले के नमूनों की जॉच की जाएगी.
तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य
साइट अभियंता यूपी सिडको इं देव मिश्रा ने बताया कि प्रयोगशाला का निमार्ण काफी तेजी से कराया जा रहा है. नवम्बर तक यह प्रयोगशाला उपयोग के लिए सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 14:53 IST