मिताभ संग क्यों नहीं करते राकेश रोशन काम? क्या है K से उनका खास कनेक्शन… इस वजह से नहीं रखते सिर पर बाल

नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. बीते कुछ साल तो उनके करियर के लिए काफी बुरे साबित हुए थे. अब लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘ओएमजी 2’ से उनके किस्मत का सितारा फिर से चमका है और उन्हें उनका खोया हुआ स्टारडम भी मिला. साल 2005 में भी एक फिल्म ऐसी आई थी जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था. आइए जानते हैं क्या था बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई करने वाली उस फिल्म का नाम?

अक्षय कुमार की फिल्में उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होती. फैंस उनकी हर फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ पर भी दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. अब जल्द ही अक्षय टाइगर श्रॉफ के साथ धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं. अक्षय के करियर के लिए उनकी इस फिल्म का सक्सेस होना भी बेहद जरूरी है. साल 2005 में भी अक्षय ने एक फिल्म की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिल्म में उनकी कॉमेडी को पसंद किया गया था.

न काम आया ऋतिक रोशन का स्टारडम, न बड़े फिल्म मेकर्स बचा पाए लाज, बॉक्स ऑफिस पर डूब गए थे सौ करोड़ से ज्यादा

साल 2005 की साबित हुई बड़ी हिट
अक्षय कुमार की साल 2005 में आई फिल्म ‘गरम मसाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग के साथ-साथ उनके कॉमेडी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार तीन-तीन एक्ट्रेस को धोखा देते नजर आए थे. फिल्म में अक्षय की कॉमेडी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था.फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को फिल्मफेयर में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. अक्षय ने कॉमिक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया था.

स्टारकास्ट से सजी फिल्म ने जीत लिया था दिल
अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म गरम मसाला में अक्षय के अलावा जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया, डेजी बोपन्ना, नीतू चंद्रा, नरगिस बाघेरी, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी भी खास रोल में नजर आए थे. अक्षय इस फिल्म में रिमी सेन, डेजी बोपन्ना, नीतू चंद्रा और नरगिस बाघेरी को प्यार में फंसाकर धोखा देते हैं. फिल्म में अक्षय की कॉमेडी के साथ-साथ उनकी दिल जीतने वाली कॉमेडी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म ‘गरम मसाला’ अक्षय कुमार की सफल फिल्मों में से एक हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म ‘गरम मसाला’ 17 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धमाका कर दिया था. उस वक्त इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. अक्षय की गरम मसाला साल 2005 की चर्चित फिल्मों में से एक थी.

Tags: Akshay kumar, Entertainment Special

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *