मासूम बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर ने मां से कहा एक गई, अब दूसरी पैदा करो, वीडियो वायरल | After the death of the innocent girl doctor told mother that one went | Patrika News

Published: Sep 26, 2022 05:24:46 pm

बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर में स्थित सौ शैय्या अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई। डॉक्टर करीब एक घंटे बाद नशे की हालत में पहुंचा डॉक्टर उल्टे परिजनों से अभद्रता कर बैठा और पीड़ित मां को दूसरी बेटी पैदा करने की नसीहत देने लगा।

photo1664191985.jpeg

बेटी को मिट्टी देते परिजन

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में डाक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। आलम यह था कि जब मासूम बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचे, तो वहां करीब एक घंटे के बाद नशे की हालत में डाक्टर पहुंचे। जिसके चलते मासूम को समय से इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौत के बाद नशे की हालत में डाक्टर उल्टे परिजनों से ही अभद्रता कर बैठे और पीड़ित मां को दूसरी बेटी पैदा करने की नसीहत देने लगा। डॉक्टर की इस अभद्रता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *