माली में आतंकवादियों का बड़ा हमला, 49 नागरिक और 15 सैनिकों की मौत

हाइलाइट्स

पूर्वोत्तर माली में आतंकवादियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है.
आम नागरिकों को लेकर ले जा रही नाव पर हमला कर दिया, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई.

बमाको. माली में इस्लामी आतंकवादियों ने गुरुवार को बड़े हमले को अंजाम दिया है. माली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पूर्वोत्तर माली में एक सैन्य शिविर और एक जहाज पर इस्लामी आतंकवादियों के हमले में कम से कम 49 नागरिक और 15 सैनिक मारे गए हैं. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. आतंकवादियों ने बाढ़ वाले इलाकों से नागरिकों को लेकर जा रही एक नाव पर हमला किया. जब जहाज पर हमला हुआ तो वह गाओ से लोगों को लेकर जा रहा था. मालियन सेना ने सोशल मीडिया पर कहा कि नाव पर “सशस्त्र आतंकवादी समूहों” द्वारा लगभग 11 बजे हमला किया गया था.

नाव संचालक कोमानव ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि जहाज को उसके इंजनों को निशाना बनाकर कम से कम तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया था. इसके अलावा हमलावरों ने माली के उत्तर-पूर्व में गाओ क्षेत्र के एक प्रशासनिक उपखंड, बौरेम सर्कल में एक सैन्य शिविर पर भी हमला किया. इन हमलों की “दावा” अल-कायदा से जुड़े एक समूह ने किया था. इसके अलावा अंतरिक सरकार ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में लगभग 50 हमलावर मारे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के इस शहर पर आतंकियों ने किया कब्जा, TTP से जान बचाकर भागी सेना

हमले के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. बता दें कि माली कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों में से एक है, जो अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हिंसक विद्रोह से जूझ रहा है. आतंकवादियों ने साहेल और तटीय पश्चिम अफ्रीकी देशों में अपनी पकड़ बना ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहेल क्षेत्र में हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं और 60 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

सेना के इस दावे के बावजूद कि रूसी वैगनर समूह के भाड़े के सैनिक उनके अभियान का रुख मोड़ रहे हैं, इस्लामी ख़तरा बढ़ रहा है. उत्तरी शहर टिम्बकटू पिछले महीने के अंत से नाकाबंदी के अधीन है और परिवहन पर हाल ही में कई अन्य हमले हुए हैं. माली पर 2020 से सैन्य जुंटा का शासन है.

Tags: Terrorist attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *