मालकिन ने लगाई डांट तो बौखला गया रसोइया, फिर दी ऐसी सजा कि ‘झन्ना’ गया शरीर

Cook Gives Electric Shock To Mistress: मुंबई से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां एक हाईराइज सोसायटी में स्कूल टीचर के साथ उसके रसोइये ने ऐसा काम कर दिया कि पीड़ित महिला के साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि दो दिन से फरार आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे बिजली के झटके दिए थे।

स्कूल टीचर है पीड़ित महिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 25 वर्षीय रसोइया राजकुमार सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना रविवार दोपहर उपनगरीय अंधेरी क्षेत्र में एक हाईराइज सोसायटी में रविवार दोपहर की है। राजकुमार सिंह पिछले दो साल से महिला बेथशेबा मॉरिस सेठ के यहां रसोइया के रूप में काम कर रहा था। बेथशेबा मॉरिस सेठ एक स्कूल में टीचर हैं।

कमरे में ही महिला पर कर दिया हमला

जांच में सामने आया है कि रसोइया एक एक्ट्रा चाबी का इस्तेमाल कर के फ्लैट में घुस आया था। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। पीड़िता ने बताया कि वह रविवार दोपहर घर में आराम कर रही थीं। तभी आरोपी चुपके से आ गया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दबोच लिया। महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उन्हें बिजली से करंट लगाया। इस दौरान आरोपी ने पूछा कि अब कैसा लग रहा है?

मंगवाई माफी, तब छोड़ा

महिला का आरोप है कि रसोइये ने उनका गला घोंटने की कोशिश की। हाथापाई में उनका सिर फर्श पर टकरा गया। चीखपुकार सुनकर महिला का 11 साल का बेटा भी दूसरे कमरे से दौड़ता हुआ, लेकिन महिला ने बेटे को छिपने के लिए कहा। उन्हें डर था कि आरोपी कहीं बेटे पर हमला न कर दे। महिला ने बताया कि आरोपी तब रुका जब उन्होंने उससे माफी मांगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने दबोचा आरोपी

आरोपी के जाने के बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने राजकुमार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार यानी आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *