मार्केट में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: RBI पॉलिसी मीटिंग और मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेस नंबर्स तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

  • Hindi News
  • Business
  • Dalal Street Week Ahead, RBI Policy, PMI Numbers Among Key Factors To Watch

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, RBI पॉलिसी मीटिंग, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेस नंबर्स, फेड स्पीच, FII फ्लो, ब्रेंट क्रूड ऑयल प्राइसेस और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। इस हफ्ते के पहले दिन 2 अक्टूबर यानी सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 3 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

RBI पॉलिसी मीटिंग
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की मीटिंग 4-6 अक्टूबर 2023 के बीच होने वाली है। 6 अक्टूबर को इस मीटिंग के नतीजों की अनाउंसमेंट होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि RBI लगातार चौथी बार रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट को जस का तस रख सकती है। इसके पीछे की वजह रिटेल महंगाई का हाई होना है।

रेपो रेट को तय करने में रिटेल महंगाई एक प्रमुख फैक्टर होता है। साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने भी अपनी हालिया मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और संकेत दिया है कि आगे ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं। RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट को बढ़ाकर 6.5% किया था और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेस नंबर्स
सितंबर में देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज कैसी रहीं, इसके लिए भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI 3 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। वहीं सर्विस सेक्टर की एक्टिविटीज कैलकुलेट करने वाला सर्विसेज PMI 5 अक्टूबर को जारी होगा। अनुमान है कि दोनों ही सेक्टर्स की एक्टिविटीज में गिरावट दर्ज की जाएगी।

फेड स्पीच
अगस्त महीने में अमेरिका में पर्सनल कंजंप्शन एक्सपेंडिचर्स (PCE) इंडेक्स मासिक आधार पर साल 2020 के बाद से सबसे कम रफ्तार से बढ़ा। महंगाई को आंकने के लिए यह फेडरल रिजर्व का प्रमुख मैट्रिक्स है। अब आने वाले सप्ताह में फेड मेंबर्स कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं।

2 अक्टूबर को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल और पैट्रिक हार्कर, पेंसिल्वेनिया में बिजनेस ओनर्स के साथ एक राउंडटेबल टॉक में भाग लेंगे। फेड के विलियम्स और मेस्टर भी सोमवार को अलग-अलग ईवेंट्स में बोलेंगे। बुधवार को बोमैन एक बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में बोलने वाले हैं। गुरुवार को मेस्टर, शिकागो पेमेंट्स इवेंट में बोलेंगे और डेली, इकनॉमिक क्लब ऑफ एनवाई में बोलेंगे। ऐसे में निवेशकों की नजर फेड मेंबर्स के बयानों पर भी रहेगी।

ऑयल प्राइसेस
सप्ताह में ब्रेंट नवंबर वायदा लगभग 2.2% बढ़कर 95.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह तीसरी तिमाही में 27% बढ़ गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) सप्ताह में 1% और तिमाही में 29% चढ़कर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड ऑयल की कीमत की गति अब 4 अक्टूबर को होने वाली ओपेक मीटिंग से तय होगी। हालांकि, रूस और सऊदी अरब की ओर से सप्लाई बढ़ाए जाने से थोड़ी राहत रह सकती है।

FII फ्लो
बीते हफ्ते में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने 8430.77 करोड़ रुपए के नेट शेयर्स बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 8143.28 करोड़ रुपए के नेट शेयर्स खरीदे। पूरे सितंबर महीने में FII ने 26,692.16 करोड़ रुपए के नेट इक्विटी शेयर्स बेचे हैं, जबकि DII ने 20,312.65 करोड़ रुपए के नेट इक्विटी शेयर्स खरीदे हैं।

डॉलर इंडेक्स में नरमी को देखते हुए FII की एक्टिविटीज पर नजर रखना अहम होगा। 29 सितंबर को डॉलर इंडेक्स 106 से नीचे आ गया। कमजोर डॉलर इंडेक्स आमतौर पर भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों के निवेश को बढ़ा देता है।

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग और लिस्टिंग
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की बात करें तो इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट एक्टिव रहेगा। इस हफ्ते प्लाजा वायर्स का IPO 5 अक्टूबर और वैलिएंट लेबोरेटरीज का IPO 3 अक्टूबर को क्लोज होगा। वहीं JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर और ज्वैलरी रिटेलर वैभव ज्वैलर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग 3 अक्टूबर होगी। वैलिएंट लेबोरेटरीज भी अपकमिंग हफ्ते में ही लिस्ट होगा।

SME कंपनियों की बात करें तो कर्णिका इंडस्ट्रीज, प्लाडा इन्फोटेक सर्विसेज, शार्प चक्स एंड मशीन्स, विष्णुसूर्या प्रॉजेक्ट्स एंड इन्फ्रा, विवा ट्रेडकॉम, वनक्लिक लॉजिस्टिक्स इंडिया, कैनरीज ऑटोमेशंस, विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीस, कोंटोर स्पेस और ई फैक्टर एक्सपीरियंसेज सहित कई IPO इस हफ्ते क्लोज हो रहे हैं।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (29 सितंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 320 अंक की तेजी के साथ 65,828 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, यह 19,638 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.27% गिरा था। निफ्टी में भी 0.18% की गिरावट रही थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *