कुंदन कुमार/गया : गया वासियों के लिए इस बार दुर्गा पूजा बेहद खास होने वाली है. क्योंकि बिहार में पहली बार गया जिले में मां वैष्णो देवी के तर्ज पर गुफानुमा पंडाल बनाया जा रहा है. यह गुफानुमा पंडाल जमीन से 15 फीट ऊपर और 1500 फीट लंबा है. गया शहर के टेकारी रोड स्थित हाते गोदाम में गुफा नुमा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जहां मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. कहा जा रहा है गया के हाते गोदाम में बन रहे गुफानामा पंडाल अब तक का सबसे महंगा पंडाल है.
पंडाल को बनाने में लगभग 50 लाख रुपए की लागत
पश्चिम बंगाल से आए कारीगर पिछले एक महीने से इस पंडाल को गुफा का रूप देने में लगे हुए हैं. पंडाल को बनाने में लगभग 50 लाख रुपए की लागत आई है. 1500 फीट लंबी एयर कंडीशन गुफा में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालु जब इस पंडाल में प्रवेश करेंगे तो उन्हें अनुभूति होगी कि वह माता के दिव्य दरबार का दर्शन करने जा रहे हैं.
जमीन से लेकर आसपास के घर की छत पर पूरे घुमावदार तरीके से इस गुफा का निर्माण किया गया है. गुफा के अंदर प्रवेश करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 11 रुपये की सहयोग राशि कूपन कटाना होगा. कूपन कटवाने के बाद ही वे इस गुफा में प्रवेश कर माता के पिंडी का दर्शन कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्राइवेट बाउंसर भी
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार बताते हैं कि 15 अक्टूबर को कलश पूजन के बाद शाम में इस पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा और इसी दिन से दर्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 25 अक्टूबर तक श्रद्धालु माता का दर्शन कर सकेंगे.
यहां जो भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने आएंगे दर्शन के बाद 51 रुपए की राशि देकर माता वैष्णो देवी का महा प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. जो भी श्रद्धालु इस प्रसाद को लेना चाहेंगे ले सकते हैं. यह महाप्रसाद वैष्णो देवी मंदिर से ही लाया जाएगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट बाउंसर के अलावे जिला प्रशासन की पुलिस बल भी तैनात रहेगी.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 08:21 IST