नई दिल्ली. गुजरात पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए, उसकी 17 साल की बेटी को धर दबोचा है. वारदात में शामिल मां के आशिक और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मृतक मां का जिस युवक से अफेयर चल रहा था, उसे ही 17 साल की उसकी बेटी भी दिल दे बैठी थे. मां द्वारा इस रिश्ते का विरोध किया गया, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान लक्ष्मी भट्ट के रूप में हुई है. उसके आशिक का नाम योगेश ज्योतियाना है. वो पेशे से पेंटर है.
17 साल की बेटी मां के 37 साल के आशिक योगेश को दिल दे बैठी थी. 13 जुलाई को उसने मां की हत्या योगेश और उसके दोस्त नरन जोगी की मदद से कर दी थी. लक्ष्मी भट्ट ने सात साल पहले जितेंद्र भट्ट नामक शख्स से दूसरी शादी की थी. बेटी पहली शादी से पैदा हुई थी. मां का दूसरी शादी के बावजूद योगेश के साथ अफेयर था. बेटी को इस बात की जानकारी थी. वो अक्सर योगेश के साथ उसके पेंटिंग के कार्यक्रम में जाया करती थी. धीरे-धीरे वो योगेश के काफी करीब आ गई.
यह भी पढ़ें:- आज हिमाचल-उत्तराखंड सहित 19 राज्यों में बरसेंगे बदरा, उत्तर-मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का अपडेट
पुलिस के मुताबिक मां की गैर-मौजूदगी में अक्सर योगेश उसके घर आया करता था. जब मृतका ने विरोध किया तो मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बेटी ने मां की हत्या करने का पूरा षडयंत्र तैयार किया. घटनास्थान से कुछ दूरी पर वो सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने आए थे. बाद में उन्होंने समुद्र किनारे घूमने के लिए जाने का प्लान बनाया, जहां धारदार हथियार से हमला कर उसने अपनी मां की हत्या कर दी. बाद में उन्होंने शव को दफनाने का प्रयास किया.
पुलिस के मुताबिक कच्छ में समुद्र किनारे लक्ष्मी का शव जुलाई के महीने में पड़ा मिला था. इलाके में किसी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थे, ऐसे में उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया.
.
Tags: Crime News
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:59 IST