महिला पार्टनर को थी शराब की लत, परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम

हरपाल सिंह खुंते

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौनकुंडा गांव में दो महीने पहले मिले नरकंकाल के मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने हत्या के मामले में शव की पहचान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्यारा महिला का साथी निकला, जिससे उसके पुराने संबंध थे. आरोपी ने महिला को जलाकर अवशेष को कुएं में फेंक दिया था. इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसके 2 महीने बाद हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौनाकुंडा के झरिया टिकरा स्थित रिंग कुएं में प्लास्टिक के तिरपाल में बंधा हुआ मानव नर कंकाल प्राप्त हुआ था. मामले की जांच कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. मामले में कुडुमकेला के रहने वाले सोहन दास महंत को हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ग्रामीणों ने दी थी युवती के लापता होने की जानकारी

पुलिस ने हत्या के मामले में बताया कि घटनास्थल से लगभग 20 किमी दूर ग्राम पुरी की एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली थी, जिस पर यह पता चला कि युवती मजदूरी का काम करती थी. उसका कुडूमकेला के सोहन दास महंत के साथ संबंध था और होली के कुछ समय पहले से ही उसके साथ जाकर रह रही थी. इस बारे में वर्तमान में किसी को कोई जानकारी नहीं थी, जिस पर पता चला कि सोहन कुछ दिनों से काफी परेशान दिखाई दे रहा है और वह युवती भी दोबारा उसके साथ नहीं देखी गई है.

8 साल से थे युवती के साथ संबंध
संदेह के आधार पर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब 8 साल पहले से मेरा पुरी निवासी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था, जो शराब पीने की आदी थी. शराब पीकर गांव के सार्वजनिक स्थानों में मारपीट, गाली गलौज कर बेइज्जती करती थी. पूर्व में उसी युवती के रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज कर जेल भेजा था, जिसके बाद न्यायालय में आपस में शादी करने की शर्त पर आपसी राजीनामा होने पर जमानत मिल गई. इस साल 2023 में होली से करीब 15 दिन पहले युवती के साथ दोनों काम करने के लिए कोटरीमाल तरफ गए थे. वहीं रहकर कुछ दिन काम किया, लेकिन वहां भी उसने शराब पीकर मुझे अन्य लोगों के सामने मारपीट, गाली गलौज कर बेइज्जत करती थी.

गुस्से में गमछे से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी ने बताया कि होली से करीब 3-4 दिन पहले मैं वहां से काम छोड़कर अपने गांव कुडुमकेला जाने के लिए साथ अपना सब सामान कपडा, बिस्तर, मिस्त्री सामान प्लास्टिक तिरपाल बगैरह बोरियों में भरकर साथ लेकर पैदल निकले थे. रास्ते में ग्राम बरौनाकुंडा पगडंडी रास्ते में जाते समय रात करीब 11 बजे युवती बोली कि शराब पीना है और कहीं से भी लाकर देने का कह मारपीट और गाली-गलौज करने लगी. इससे गुस्से में आकर अपने पास रखे लकड़ी के डंडे से मारपीट की, जिससे वह जमीन पर गिर गई. फिर गमछे से उसका गला दबाया, जिससे वह छटपटाने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

अधजले शव को कुएं में फेंका
आरोपी सोहन ने पहले शव को अपने पास रखे कपड़ो से जलाया, लेकिन शव के पूरी तरह नहीं जलने पर पैर मोड़कर बांधा. फिर अधजले शव को प्लास्टिक के दो बोरियों में भर दिया. दोनों बोरियों के ऊपर लपेटकर पास के अनुपयोगी रिंग कुएं में ले गया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को उसी कुंआ में फेंक कर अपने गांव कुडुमकेला चला गया.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Raigarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *