हिमाशुं श्रीवास्तव/सीतापुरः देश और प्रदेश में विभिन्न धर्मों के लेखक मौजूद हैं, जो कि अक्सर अपने अद्वितीय शैली में विभिन्न धर्मों की पुस्तकें लिखते हैं. इन लेखकों द्वारा अपने अंदाज़ को शब्दों के माध्यम से प्रकट करने का कार्य बहुत प्रशंसा प्राप्त करता है.
कुछ इसी तरह, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित मशहूर कस्बा खैराबाद में एक महिला लेखिका रेहाना द्वारा उर्दू भाषा में कविताएं लिखी जाती हैं, और उनके द्वारा लिखी गई कविताएं कई किताबों का हिस्सा बन चुकी हैं. इसके कारण, लेखिका रेहाना को कई स्थानों से पुरस्कार और अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है. रेहाना द्वारा उर्दू भाषा में लिखी गई कई शायरी और कविताएं उनके द्वारा कई किताबों में प्रकट की गई हैं, और एक और किताब उनके द्वारा लिखी जा रही है.
रेहाना ने बताया कि उन्होंने शेरो-शायरी और कविताओं का रचनात्मक कार्य सन् 1972 में शुरू किया था, और उसके बाद 1980 में तक, उनकी कविताएं और शेरो-शायरी कई बड़ी और छोटी मैगजीन्स में प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उर्दू में कविताएं और शेरो-शायरी लिखने में काफी रुचि रही है, और इसे लिखने का कार्य आज भी जारी है.
सन् 1998 में, उन्हें हिन्दी हिंदू उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी उत्तर प्रदेश से अवार्ड से सम्मानित किया गया है, और वे यूपी उर्दू एकेडमी से भी कई बार अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं. उनकी शायरी और कविताएं लखनऊ ऑल इंडिया रेडियो पर भी प्रसारित होती हैं. अब तक, उन्होंने उर्दू में 6 किताबें लिखी हैं, और एक किताब उनके द्वारा लिखी जा रही है.
.
Tags: Local18, Sitapur news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 23:15 IST